Live Chandigarh Coronavirus News update: चंडीगढ़ में दस औऱ माेहाली में 26 लोग कोरोना पॉजिटिव

Live Chandigarh Coronavirus News update रविवार काे मोहाली में कोरोना के 26 और चंडीगढ़ में 10 पॉजिटिव केस सामने अाए है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 08:47 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:59 PM (IST)
Live Chandigarh Coronavirus News update: चंडीगढ़ में दस औऱ माेहाली में 26 लोग कोरोना पॉजिटिव
Live Chandigarh Coronavirus News update: चंडीगढ़ में दस औऱ माेहाली में 26 लोग कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़ [विशाल पाठक]। रविवार काे चंडीगढ़ में 10 और मोहाली में कोरोना के 26 नए पॉजिटिव केस सामने अाए है। चंडीगढ़ में आए कोरोना संक्रमितों में छह पुरूष और चार महिलाएं शामिल है। चंडीगढ़ में अभी तक 559 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। 134 एक्टिव कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 417 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते शहर में आठ लोगों की मौत हो गई है। मोहाली में नयागांव, जीरकपुर , खरड़, डेराबस्सी, सोहाना, में नए केस आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

ये 10 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

सेक्टर-45 में एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित पाए गए, जिसमें एक 58 साल का पुरुष, 30 साल की युवती, 50 साल की महिला और 28 साल का युवक शामिल हैं। सेक्टर-32 में 39 साल का पुरुष, सेक्टर-19 में 60 साल का बुजुर्ग, सेक्टर-21 में एक ही परिवार के दो लोग, इनमें 45 साल की महिला और 23 साल का युवक, सेक्टर-63 में 54 साल की महिला और सेक्टर-7 में 58 साल का पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

चार कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक

रविवार को शहर में चार कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इनमें मनीमाजरा की 54 साल की महिला, 19 साल का युवक, 27 साल की युवती और सेक्टर-21 की 63 साल की बुजुर्ग को डिस्चार्ज किया गया। शहर में अभी तक 417 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

44 संदिग्ध लोगों के सैंपल भेजे

रविवार को जो 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। इन 10 लोगों के संपर्क में आए करीब 44 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। इनकी रिपोर्ट सोमवार को आएगी। शहर में अभी तक 9571 लोगों के सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा चुकी है। इनमें से 8966 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रैपिड सैंपलिंग के दौरान शहर में अभी तक 10,492 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी