सेक्टर-39 थाने के लॉकअप से भागा युवक, दो मुलाजिमों पर गिरेगी गाज

चोरी के मामले में गिरफ्तार एक आरोपित रविवार देर रात सेक्टर-39 थाने के लॉकअप से फरार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 08:15 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 08:15 AM (IST)
सेक्टर-39 थाने के लॉकअप से भागा युवक, दो मुलाजिमों पर गिरेगी गाज
सेक्टर-39 थाने के लॉकअप से भागा युवक, दो मुलाजिमों पर गिरेगी गाज

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : चोरी के मामले में गिरफ्तार एक आरोपित रविवार देर रात सेक्टर-39 थाने के लॉकअप से फरार हो गया। दूसरे दिन सुबह सूचना मिलने पर एसएसपी कुलदीप चहल, एसपी केतन बंसल, एएसपी साउथ सहित सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। तत्काल सभी थानों को अलर्ट कर पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी। वहीं, सेक्टर-39 थाना पुलिस ने आरोपित बलौंगी के रहने वाले 27 वर्षीय दिवेश के खिलाफ आइपीसी की धारा 223 और 224 के तहत केस दर्ज कर लिया है। देर रात आन ड्यूटी संतरी और महिला मुलाजिम मुंशी की भूमिका की जांच जारी थी। सूत्रों के अनुसार दोनों पर गाज गिरनी तय है।

जानकारी के अनुसार पांच दिसंबर को आरोपित दिवेश को सेक्टर-39 थाना पुलिस ने साइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न जगह से चोरी की 13 साइकिल भी बरामद की थी। आरोपित को रविवार ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर पुलिस ने एक दिन का रिमांड हासिल किया। इसके बाद उसे थाने के लाकअप में रखा गया था। पुलिस का दावा, लाकअप तोड़कर भागा

मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपित लॉकअप तोड़कर भागा है, जबकि लोहे का लॉकअप तोड़कर भागने के बयान के संदिग्ध लगने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस पर अधिकारियों ने बताया कि लॉकअप के एक लोहे में जंग लगा हुआ था। इसी को मोड़कर आरोपित भागने में सफल रहा। लॉकअप का आधा एरिया ही कवर करता है कैमरा

पुलिस के अनुसार थाने में लगा सीसीटीवी कैमरा लॉकअप का आधा एरिया अंदर ही कवर कर रहा है। इसमें आरोपित को भागते नहीं देखा जा सका है, जबकि लॉकअप के दूसरी तरफ से आरोपित भागा है। अब अधिकारी आरोपित की तलाश करने के साथ लापरवाही बरतने वाले मुलाजिम और अधिकारियों की भूमिका की जांच कर रहे हैं। प्राथमिक जांच में लाकअप मोड़कर भागने की बात सामने आ रही है। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। वहीं, ड्यूटी पर तैनात दो मुलाजिमों सहित जिम्मेदार अधिकारी की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

- कुलदीप चहल, एसएसपी

chat bot
आपका साथी