मोहाली के लांडरां चौक पर ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात, जानें क्या है याेजना Chandigarh News

मोहाली के लांडरां चौक पर रोजाना लगने वाले जाम से लोगों को जल्द राहत मिलेगी। पंजाब सरकार ने सड़क को चौड़ा करने के लिए एक्वायर होने वाली 6.9 एकड़ जमीन का नोटिफिकेशन जारी किया है।

By Edited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 05:47 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 10:15 AM (IST)
मोहाली के लांडरां चौक पर ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात, जानें क्या है याेजना Chandigarh News
मोहाली के लांडरां चौक पर ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात, जानें क्या है याेजना Chandigarh News

मोहाली, जेएनएन। लांडरां चौक पर रोजाना लगने वाले जाम से लोगों को जल्द राहत मिलेगी। पंजाब सरकार ने सड़क को चौड़ा करने के लिए एक्वायर 6.9 एकड़ जमीन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जल्द ही जमीन को अपने कब्जे में लेकर सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा।

जनवरी 2020 तक यह काम पूरा करने की बात कही जा रही है। सड़क निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये मंजूर हो चुके हैं। बता दें कि लांडरां चौक पर रोजाना जाम लगता है। क्योंकि यहां पर बनूड़-खरड़, मोहाली से लांडरां व सरहिंद से लांडरां की तरफ से ट्रैफिक आता है।

मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू करेंगे प्रोजेक्ट की निगरानी

कुछ दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने डीसी गिरीश दयालन समेत तमाम अधिकारियों से बैठक की थी। वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि वे उक्त प्रोजेक्ट पर निजी तौर पर निगरानी करेंगे ताकि प्रोजेक्ट को तय समय में पूरा किया जा सके।

मंत्री के प्रयास से ही कुछ समय पहले मोहाली-लांडरां रोड पर पेवर ब्लॉक लगाकर सुधारा गया था। इस पर करीब 45 लाख रुपये का खर्च आया था, लेकिन अब पेवर ब्लॉक से आगे वाली सड़क टूट गई है। सड़क पर कई जगह गड्ढे पड़े हैं। बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग इसकी सुध नहीं ले रहा है। लोगों ने मांग की है कि इस रोड की हालत को सुधारा जाए।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी