होटल पार्क व्यू में कोविड मरीज पेमेंट देकर ले सकेंगे बेहतर सुविधाएं

कोरोना के वह मरीज जो बेहतर सुविधाएं चाहते हैं बशर्ते इसके बदले वह चार्ज भी देने को तैयार हैं उनके लिए होटल पार्क व्यू में व्यवस्था होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:34 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:34 AM (IST)
होटल पार्क व्यू में कोविड मरीज पेमेंट देकर ले सकेंगे बेहतर सुविधाएं
होटल पार्क व्यू में कोविड मरीज पेमेंट देकर ले सकेंगे बेहतर सुविधाएं

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : कोरोना के वह मरीज जो बेहतर सुविधाएं चाहते हैं, बशर्ते इसके बदले वह चार्ज भी देने को तैयार हैं उनके लिए होटल पार्क व्यू में व्यवस्था होगी। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट कार्पोरेशन (सिटको) के चेयरमैन को यह आदेश दिए हैं। पंजाब राजभवन में कोविड वॉर रूम मीटिग के दौरान प्रशासक ने कहा कि सेक्टर-24 स्थित होटल पार्क को पेमेंट बेस पर कोविड मरीजों को बेहतर सुविधा के लिए इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से आग्रह किया कि वह सुविधा होटल में देने का जिम्मा संभाले, जो चंडीगढ़ के रेजिडेंट्स के लिए हो। बेसिक मेडिकल केयर और नर्सिग सुविधा होटल में पेमेंट बेस पर दी जानी चाहिए। आक्सीजन की उपलब्धता करें सुनिश्चित

प्रशासक ने सभी मेडिकल इंस्टीट्यूशन में आक्सीजन की कमी न हो यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कोशिश करें। उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों के लिए भी आक्सीजन का कोटा निर्धारित करने के आदेश दिए। प्रशासक ने कहा कि सोमवार से पंजाब यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल होस्टल में आर्मी हॉस्पिटल शुरू हो जाएगा। जिसके बाद बेड की उपलब्धता और बेहतर होगी। प्रशासक ने कोविड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली और बेहतर करने के निर्देश दिए। जो भी व्यक्ति हेल्पलाइन पर कॉल करे उसे रिसीव कर सही से कंसल्टेशन होना चाहिए। ईएसआइ हॉस्पिटल भी प्रशासन को मिला

कोरोना महामारी को देखते हुए अब ईएसआइ हॉस्पिटल की कमान यूटी प्रशासन को सौंप दी गई है। यह 70 बेड ईएसआइ हॉस्पिटल को उपलब्ध कराने पर प्रशासक ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने हेल्थ डिपार्टमेंट को उपयुक्त मात्रा में दवाइयां, आक्सीजन, पीपीई किट इत्यादि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस हॉस्पिटल और विभिन्न संगठनों द्वारा बनाए जा रहे कोविड केयर सेंटर से गवर्नमेंट हॉस्पिटल पर भार काफी कम हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी