सीसीईटी सेक्टर-26 में ग‌र्ल्स हॉस्टल का सासद खेर ने किया शुभारंभ, कहा-अपने घर की तरह रखें ख्याल

हॉस्टल का ख्याल प्रिंसिपल साहिबा अपने घर की तरह रखना, इसे ऐसे ही न छोड़ दें। इसी प्रकार की नसीहत दी सासद किरण खेर ने सीसीईटी सेक्टर-26 की प्रिंसिपल संजना अरोड़ा को।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 05:11 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 05:11 PM (IST)
सीसीईटी सेक्टर-26 में ग‌र्ल्स हॉस्टल का सासद खेर ने किया शुभारंभ, कहा-अपने घर की तरह रखें ख्याल
सीसीईटी सेक्टर-26 में ग‌र्ल्स हॉस्टल का सासद खेर ने किया शुभारंभ, कहा-अपने घर की तरह रखें ख्याल

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : हॉस्टल का ख्याल प्रिंसिपल साहिबा अपने घर की तरह रखना, इसे ऐसे ही न छोड़ दें। इसी प्रकार की नसीहत दी सासद किरण खेर ने सीसीईटी सेक्टर-26 की प्रिंसिपल संजना अरोड़ा को। सासद सीसीईटी में बने नए गर्ल हॉस्टल का शुभारंभ करने के लिए पहुंची थी। सेक्टर-26 में 78 लड़कियों के लिए हॉस्टल का निर्माण किया गया है। जिसमें दस से बारह दिव्याग लड़किया भी रह सकती है। हॉस्टल निर्माण में 3.85 लाख रुपये की लागत आई है। मल्टी जिम और टेबल टेनिस हॉल की भी है सुविधा

हॉस्टल में मल्टी जिम और टेबल टेनिस हॉल का भी निर्माण किया गया है जो कि छात्राओं के लिए ओपन है। इसे हॉस्टल की छात्राएं इस्तेमाल कर सकती है। डायनिंग हॉल में एक साथ बैठ सकती है 40 लड़किया

हॉस्टल के लिए डायनिंग हॉल का भी निर्माण किया गया है। जिसमें एक समय में 40 छात्राएं बैठकर खाना खा सकती है। इसके अलावा वेटिंग रूम, स्वागत कक्षा सहित अलग से शौचालय तक की व्यवस्था की गई है। बंद के असर पर भी बोली खेर..

पेट्रोल और डीजल के बढ़ रहे दाम पर कांग्रेस द्वारा बुलाए गए बंद का शहर में असर नहीं दिखने पर सासद किरण खेर ने मोर्चा खोल दिया है। सासद किरण खेर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल की खिल्ली उड़ा रही हैं। लोग डाले टैक्स पे करने की आदत

किरण खेर ने कहा कि लोगों को टैक्स देने की आदत डालनी चाहिए। टैक्स देंगे तभी तो सरकार के पास विकास कायरें को कराने के लिए पैसे आएंगे। अब टैक्स देने वालों की संख्या काफी बढ़ी है। जीएसटी और इनकम टैक्स रिटर्न कई गुणा बढ़ी है।

chat bot
आपका साथी