खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स -तीरंदाज प्रार्थना सोलंकी ने जीता सिल्वर मेडल

ओडिशा के भुवनेश्वर में चल रही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में डीएवी कॉलेज-10 की प्रार्थना सोलंकी ने सिल्वर मेडल जीता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 08:49 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 08:49 PM (IST)
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स -तीरंदाज प्रार्थना सोलंकी ने जीता सिल्वर मेडल
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स -तीरंदाज प्रार्थना सोलंकी ने जीता सिल्वर मेडल

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : ओडिशा के भुवनेश्वर में चल रही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में डीएवी कॉलेज-10 की प्रार्थना सोलंकी ने सिल्वर मेडल जीता है। आर्चरी की रिकर्व प्रतियोगिता के फाइनल मैच में तीरंदाज प्रार्थना ने महार्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक की प्रियंका को कड़ी टक्कर दी। मैच का फाइनल स्कोर 5-5 था, जिसके बाद टाई ब्रेक में प्रियंका ने बाजी मारकर खिताब पर कब्जा किया। प्रार्थना सोलंकी पंजाब यूनिवर्सिटी में आर्चरी कोच कोमल शर्मा से कोचिंग लेती है।

चंडीगढ़ आकर की रिकर्व की प्रैक्टिस

प्रार्थना सोलंकी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बरेली के नजदीक नरू की रहने वाली है। प्रार्थना के पिता किसान हैं। इससे पहले प्रार्थना यूपी की स्टेट आर्चरी चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं। पहले वह इंडियन राउंड में आर्चरी करती थी। डीएवी में पढ़ाई के दौरान उन्होंने पीयू में प्रैक्टिस शुरू की तो आर्चरी कोच कोमल शर्मा ने रिकर्व बो से प्रैक्टिस करने के लिए कहा। पहले मुझे कुछ दिक्कत हुई लेकिन धीरे-धीरे इसमें मेरी रूचि बन गई, अब मैं इसमें बेहतर कर रही हूं। आखिरी राउंड से पलटा मैच

प्रार्थना ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मेरा फाइनल स्कोर विजेता खिलाड़ी के बराबर था, इसके बाद टाई ब्रेक में भी नौ राउंड तक हमारा स्कोर बराबर था, आखिरी राउंड में प्रियंका ने मुझसे बढ़त बना ली और प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। मैंने प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया। यह मेरा लिए बेहद खास है मुझे खुशी है कि पूरे टूर्नामेंट में मैंने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल जीतने से आया भरोसा

प्रार्थना सोलंकी ने बताया कि पिछले साल जब उन्होंने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल जीता, तो उन्हें भरोसा हो गया कि वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मेडल जीतने के लिए सक्षम हो गई है। मैंने अपनी कोच कोमल शर्मा से बहुत कुछ सीखा है और उन्हीं की प्ररेणा से मैंने यह मेडल जीता है। प्रार्थना ने कहा कि अब मेरा अगला लक्ष्य अगले महीने से शुरू होने वाली नेशनल गेम्स में मेडल जीतने का है। इसके बाद मेरी कोशिश टीम इंडिया में जगह बनाने की है। मेडल जीतने से बढ़ेगा प्रार्थना का हौसला

प्रार्थना की कोच कोमल शर्मा ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राष्ट्रीय स्तर का बड़ा टूर्नामेंट है, ऐसे में इस टूर्नामेंट में मेडल आना बड़ी बात है, भविष्य में कई बड़े टूर्नामेंट में हैं, ऐसे में प्रार्थना के मेडल से इन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा।

chat bot
आपका साथी