करवाचौथ : सजे बाजार, खरीदारी के लिए उमड़ी महिलाएं

24 अक्टूबर को करवाचौथ व्रत के सामान से शहर के बाजार गुलजान हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:49 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:49 PM (IST)
करवाचौथ : सजे बाजार, खरीदारी के लिए उमड़ी महिलाएं
करवाचौथ : सजे बाजार, खरीदारी के लिए उमड़ी महिलाएं

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : 24 अक्टूबर को करवाचौथ व्रत के सामान से शहर के बाजार गुलजान हो गए हैं। व्रत पूजा के लिए मिट्टी की कड़वी, दीया से लेकर महिलाओं के श्रृंगार के लिए चूड़ियों की विभिन्न वैरायटी मार्केट में पहुंच रही है, जिसकी खरीदारी के लिए बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। सेक्टर-20, सेक्टर-22 और 19 में महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार का सामान उपलब्ध है। सादे समान के साथ डिजाइनर सामान की भरमार

करवाचौथ की पूजा में इस्तेमाल होने वाली मिट्टी की कड़वी, दीये सादे रूप में मिलने के साथ डिजाइनर भी मार्केट में उपलब्ध है। पेंटिग और मार्केट में मिलने वाले सितारों से लेकर मोतियों से सामान को सजाया गया है। इसी प्रकार से चूड़ियां की भी विभिन्न वैरायटी मार्केट में उपलब्ध है। जिनकी खरीदारी के लिए महिलाएं पहुंच रही हैं। पूजा सामग्री सहित सूट और डिजाइनर ड्रेस खरीदने की होड़

करवाचौथ के लिए जहां महिलाएं पूजा का सामान खरीदने के लिए उमड़ रही हैं, तो वहीं पर शहर की विभिन्न मार्केट में सूट और डिजाइनर सूट के लिए क्रेज देखने को मिल रहा है। खरीदारी करने पहुंची महिला स्वाति ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद पहली बार खुलकर सेलीब्रेशन का मौका मिला है। पिछले साल कोरोना के चलते बिना खरीदारी के ही व्रत रखा था, लेकिन इस बार पुराने सपने भी पूरे होंगे। वहीं, दिव्या ने कहा कि इस बार डिजाइनर ड्रेस के रेट काफी ज्यादा हैं, लेकिन करवाचौथ पर एक ही बार खरीदारी करनी होती है जिसके चलते यहां पहुंची हैं।

chat bot
आपका साथी