सरकारी स्कूलों के मैदान बने जंगल, कहां खेलेंगे स्टूडेंट्स

खेलेगा इंडिया तो आगे बढ़ेगा इंडिया स्लोगन को देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है लेकिन शहर के सरकारी स्कूलों के खस्ताहाल खेल मैदानों को देख यह स्लोगन हवाहवाई साबित हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 01:48 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 01:48 AM (IST)
सरकारी स्कूलों के मैदान बने जंगल, कहां खेलेंगे स्टूडेंट्स
सरकारी स्कूलों के मैदान बने जंगल, कहां खेलेंगे स्टूडेंट्स

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : खेलेगा इंडिया तो आगे बढ़ेगा इंडिया स्लोगन को देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है, लेकिन शहर के सरकारी स्कूलों के खस्ताहाल खेल मैदानों को देख यह स्लोगन हवाहवाई साबित हो रहा है। कोरोना महामारी के चलते पिछले साल मार्च से बंद स्कूल करीब एक साल बाद खुलने लगे हैं। छठी से 12वीं कक्षा के लिए खुले स्कूलों में 35 से 40 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही पहुंच रहे हैं। स्कूल गेट खुलने से जहां स्टूडेंट्स खुश हैं, तो वहीं प्ले ग्राउंड की खस्ताहालत से पेरेंट्स ज्यादा परेशान हैं। स्कूल बंद रहने के चलते शहर के ज्यादातर स्कूलों के प्ले ग्राउंड में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी चुकी हैं।  वहीं, स्कूल प्रबंधन, शिक्षा विभाग और प्रशासन कुंभकर्णी नींद सो रहा है। स्टूडेंट्स के स्कूल पहुंचने के बावजूद भी मैदानों की स्थिति को सुधारने की दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है। गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल सेक्टर-42बी में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक मैदान की सफाई की फरियाद लेकर कई बार स्कूल आ चुके हैं, लेकिन स्कूल हेडमास्टर किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। स्टूडेंट्स के अलावा स्थानीय बच्चों के लिए खुले प्ले ग्राउंड

नगर निगम चंडीगढ़ ने 2017 में व्यवस्था की थी कि स्थानीय बच्चों के खेलने के लिए सरकारी स्कूलों के प्ले ग्राउंड को खोला जाए। यह ग्राउंड दोपहर स्कूल बंद होने के बाद स्थानीय बच्चों के लिए खुले रहेंगे। बच्चे वहां पर आते थे और खेलते थे, जबकि प्ले ग्राउंड का रखरखाव स्कूल प्रबंधक, प्रिसिपल की जिम्मेदारी होती थी। इस तरह की व्यवस्था शहर के 90 से ज्यादा स्कूलों में चल रही है। इस समय 20 से 25 स्कूलों के प्ले ग्राउंड जंगल में तब्दील हो चुके हैं।    स्कूल बंद, फोर्थ क्लास कर्मचारी कांट्रेक्टर की भेंट चढ़े और मैदान खस्ताहाल

कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद हो गए और स्कूलों का रखरखाव करने वाले फोर्थ क्लास कर्मचारियों की नौकरी कांट्रेक्टर ने छीन ली। इसका नतीजा यह निकला की स्कूलों के प्ले ग्राउंड की हालत खस्ता हो गई। उल्लेखनीय है कि शहर के ज्यादातर पुराने फोर्थ क्लास कर्मचारियों की नौकरी कांट्रेक्टर को अतिरिक्त भुगतान नहीं करने के चक्कर में चली गई। जो नए कर्मचारी स्कूलों में काम कर रहे हैं वह सफाई का काम नहीं कर रहे।  क्योंकि उनकी नियुक्ति चौकीदार या फिर गेटकीपर के पद पर हुई है। वहीं स्कूल प्रिसिपल ने भी खेल मैदान को दंरुस्त करवाने के लिए किसी प्रशासनिक अधिकारी से बात तक नहीं की।  कोट्स

जल्द ही स्कूलों में उगी घास काट दी जाएगी, इसके लिए प्रशासन के दूसरे विभागों से भी बात की जाएगी

रुबिंदरजीत सिंह बराड़, डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन रिपोर्ट- सुमेश ठाकुर

chat bot
आपका साथी