JEE Advanced 2021 Result: चंडीगढ़ के चैतन्य अग्रवाल ने आल इंडिया लेवल पर पाया 8वां रैंक, शहर के दो स्टूडेंट टाप 100 में

JEE Advanced 2021 Result जेईई एडवांस का परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ जिसमें श्री गुरु हरकिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-44 के स्टूडेंट और चैतन्य इंस्टीट्यूट सेक्टर-34 से कोचिंग ले रहे चैतन्य अग्रवाल ने आल इंडिया लेवल स्तर पर 8वां रैंक हासिल किया है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 11:55 AM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 11:55 AM (IST)
JEE Advanced 2021 Result: चंडीगढ़ के चैतन्य अग्रवाल ने आल इंडिया लेवल पर पाया 8वां रैंक, शहर के दो स्टूडेंट टाप 100 में
चैतन्य अग्रवाल श्री गुरु हरकिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-44 का स्टूडेंट है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। JEE Advanced 2021 Result: जेईई एडवांस का परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ, जिसमें श्री गुरु हरकिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-44 के स्टूडेंट और चैतन्य इंस्टीट्यूट सेक्टर-34 से कोचिंग पाने वाले चैतन्य अग्रवाल ने आल इंडिया लेवल स्तर पर 8वां रैंक हासिल किया है।

इसी प्रकार से भवन विद्यालय स्कूल सेक्टर-27 के स्टूडेंट और एलन इंस्टीट्यूट इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 से कोचिंग लेने वाले गुरअमृत सिंह ने आल इंडिया लेवल पर 26वां रैंक हासिल करते हुए टॉप 100 में जगह बनाई है। शहर के दो स्टूडेंट्स ने टाप 100 में जगह बनाई है। इसी प्रकार से एलन इंस्टीट्यूट से रूद्राक्ष अग्रवाल 32, पुलकित गोयल 42 और दानिश गांधी 97वां स्थान हासिल किया है।

तीन अक्टूबर को हुआ था जेईई एडवांस की परीक्षा

कोरोना महामारी के चलते जेईई मेंस की परीक्षा चार भागों में आयोजित करवाई थी। उसके बाद कोरोना की रफ्तार थमने के बाद तीन अक्टूबर को जेईई एडवांस्ड की परीक्षा हुई थी। इस एग्जाम के लिए शहर के 500 के करीब स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे। कोरोना महामारी के चलते इस बार जेईई मेंस और एडवांस्ड की परीक्षा आनलाइन आयोजित करवाई गई थी।

गुरअमृत ने हासिल किया था 26वां रैंक

जेईई मेंस के परिणाम में शहर के दो स्टूडेंट्स ने टाप 100 में जगह बनाई थी। जिसमें गुर अमृत सिंह ने 100 परसेंटाइल के साथ आल इंडिया लेवल पर पहला रैंक हासिल किया था। उल्लेखनीय है कि 100 परसेंटाइल के साथ देश भर के 18 स्टूडेंट्स ने पहला स्थान हासिल किया था। इस तरह शहर की दिशा काटिया ने 311वां रैंक और सक्षम गुप्ता ने 807वां रैंक हासिल किया है। यह दोनों स्टूडेंट सेक्टर- 36 स्थित श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के छात्र हैं।

chat bot
आपका साथी