पुडा भवन में जेई ने साथियों सहित ड्राइवर पर किया हमला

पुडा भवन (सेक्टर- 62) में गलतफहमी के चलते मैकेनिकल ब्रांच के जेई हरजिदर पाल सिंह बावा ने अपने साथियों सहित ड्राइवर तैनात कुलदीप सिंह पर हमला कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 10:58 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 10:58 PM (IST)
पुडा भवन में जेई ने साथियों सहित ड्राइवर पर किया हमला
पुडा भवन में जेई ने साथियों सहित ड्राइवर पर किया हमला

जागरण संवाददाता, मोहाली : पुडा भवन (सेक्टर- 62) में गलतफहमी के चलते मैकेनिकल ब्रांच के जेई हरजिदर पाल सिंह बावा ने अपने साथियों सहित ड्राइवर तैनात कुलदीप सिंह पर हमला कर दिया। रजिदर पाल सिंह ने हमला पुडा भवन के मुख्य दफ्तर में किया, जहां कुलदीप सिंह पर हॉकियां बरसाई गई। इस हमले के दौरान दोनों गुटों की पगड़िया तक उतर गई, लेकिन रजिदर पाल ने कुलदीप सिंह से मारपीट बंद नहीं की। मौके पर मौजूद अन्य साथी कर्मचारियों ने दोनों गुटों को छुड़वाया। कुलदीप सिंह ने मामले की शिकायत पुडा मैनेजमेंट को की गई पर मैनेजमेंट ने अभी तक जेई रजिदर पाल सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। कुलदीप सिंह ने आरोप लगाया कि जब उसका साथी कर्मचारी मनिदर मनी उसको घर छोड़ने जा रहा था तो रजिदर पाल सिंह ने अपने साथियों संग मिलकर उसे रास्ते में दोबारा घेर लिया और फिर से उसके साथ मारपीट की। इस हमले में उसका साथी कर्मचारी मनिदर मनी भी जख्मी हो गया। कुलदीप सिंह ने आरोप लगाया कि फेज-8 थाने में शिकायत देने उपरांत 10 दिन बाद भी हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। कुलदीप सिंह ने बताया कि आठ सितंबर को कुछ ड्राइवर साथियों सहित वह अपनी मांगों को लेकर एसीए फाइनांस के पास गए थे। हरजिदर पाल सिंह बाबा को यह गलतफहमी हो गई कि कुलदीप सिंह ड्राइवरों को साथ लेकर उसके खिलाफ अधिकारियों को शिकायत करके आया है। इस बात को लेकर रजिदर पाल ने अपने लड़के व उसके दोस्तों को मुख्य दफ्तर में ही बुला लिया और जब कुलदीप अपने एक साथी के साथ बातचीत कर रहा था तो उक्त हमलावरों ने उस पर हॉकियों से हमला कर उसे घायल कर दिया था। संपर्क करने पर फेज- 8 थाने के एसएचओ राजेश अरोड़ा ने बताया कि उनके द्वारा एमएलआर रिपोर्ट के मुताबिक उसी समय कार्रवाई कर दी गई थी। कुलदीप सिंह को कहा गया था कि अगर वह डाक्टरी रिपोर्ट में किसी गंभीर चोट की एमएलआर दिखा देता है तो मामले में और धारा जोड़ दी जाएगी। लेकिन कुलदीप सिंह द्वारा अभी तक उन्हें इस तरह की कोई भी डाक्टर की रिपोर्ट नहीं दी गई है।

chat bot
आपका साथी