ईशान गाबा के शतक पर भारी पारस का अर्धशतक

आइवीसीए मैदान डेराबस्सी में खेले जा रहे डीई अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में आइवी क्रिकेट अकादमी डेराबस्सी ने शानदार जीत दर्ज की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:00 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:00 AM (IST)
ईशान गाबा के शतक पर भारी पारस का अर्धशतक
ईशान गाबा के शतक पर भारी पारस का अर्धशतक

जासं, डेराबस्सी : आइवीसीए मैदान डेराबस्सी में खेले जा रहे डीई अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में आइवी क्रिकेट अकादमी डेराबस्सी ने शानदार जीत दर्ज की। वीरवार को क्रिकेट नर्सरी और आइवी क्रिकेट अकादमी के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस मैच में क्रिकेट नर्सरी की ओर से ईशान गाबा ने शतक जड़ा, लेकिन उनके शतक पर आइवी क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाज पारस ने शानदार अर्धशतक भारी पड़ा। पारस की पारी से उनकी टीम ने फाइनल का टिकट भी पक्का किया। आइवी क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की तरफ से पारस ने एक छक्के व 12 चौके की मदद से सर्वाधिक 78 रन बनाए। उनके अलावा अक्ष राणा ने 34, रनविजय ने 30 तथा शिवम ने 21 रन का योगदान दिया। आइवी क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 39.5 ओवरों 230 बनाकर ऑलआउट हुई। क्रिकेट नर्सरी की तरफ से ईशान, काव्या गोयल, हिमंक तथा पुनीत ने 1-1 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी करते हुए क्रिकेट नर्सरी अकादमी के खिलाड़ी ईशान गाबा ने नाबाद 100 रनो की पारी खेली। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। दूसरे छोर पर कोई भी बल्लेबाज ईशान के साथ मैदान पर साझेदारी नहीं कर सका। ईशान को छोड़कर पुनित ने 36 व उदय ने 34 रन बनाए। क्रिकेट नर्सरी अकादमी की पूरी टीम 40 ओवर में 7 विकेट के नुक्सान पर 224 रन ही बना सकी। विजेता टीम की ओर से शिवम ने दो, अंशुल शर्मा और अनुभव ने 1-1 विकेट हासिल किया। मैच में अर्धशतक लगाने पर पारस को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड से नवाजा गया।

chat bot
आपका साथी