स्पेशल ट्रेन की बुकिंग करा गर्मियों में समुद्र के किनारे उठाएं लुत्फ, 22 अप्रैल को चंडीगढ़ से रवाना होगी ट्रेन

पर्यटकों को इस टूर के दौरान मढगांव बीच कोलवा बीच अमृतसर में स्वर्ण मंदिर जलियांवाला बाग वाघा बॉर्डर श्री माता वैष्णो देवी आगरा स्थित ताज महल आगरा का किला जयपुर स्थित सिटी पैलेस जंतर-मंतर और हवाई महल देखने का मौका मिलेगा।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 09:30 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 09:30 AM (IST)
स्पेशल ट्रेन की बुकिंग करा गर्मियों में समुद्र के किनारे उठाएं लुत्फ, 22 अप्रैल को चंडीगढ़ से रवाना होगी ट्रेन
आइआरसीटीसी इस स्पेशल टूर के लिए प्रति व्यक्ति से 13,540 रुपये चार्ज कर रहा है।

जेएनएन, [विशाल पाठक]। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) भारत दर्शन के तहत पर्यटकों के लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है। गर्मियों की छुट्टी में रेलवे के इस स्पेशल टूर पैकेज के जरिए लोगों को समुद्र के किनारे लुत्फ उठाने के अलावा कई ऐतिहासिक मिनारों का भी दीदार होगा। इस टूर के तहत पर्यटकों को गोवा, आगरा, जयपुर, अमृतसर और श्रीमाता वैष्णो देवी के दर्शन करने का मौका मिलेगा। आइआरसीटीसी इस स्पेशल टूर के लिए प्रति व्यक्ति से 13,540 रुपये चार्ज कर रहा है। इसमें ट्रेन में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा भी उपलब्ध होगी। ये स्पेशल ट्रेन 15 मई को मदुरई से चलेगी। 22 अप्रैल को ये स्पेशल ट्रेन चंडीगढ़ से रात 11 बजे रवाना होगी।

पर्यटकों को टूर के दौरान इन जगहों पर मिलेगा घूमने का मौका

आइआरसीटीसी के मुताबिक पर्यटकों को इस टूर के दौरान मढगांव बीच, कोलवा बीच, अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, वाघा बॉर्डर, श्री माता वैष्णो देवी, आगरा स्थित ताज महल, आगरा का किला, जयपुर स्थित सिटी पैलेस, जंतर-मंतर और हवाई महल देखने का मौका मिलेगा। इस दौरान ट्रेन में आइआरसीटीसी की ओर से कोविड गाइडलाइंस का पूरा ख्याल रखा जाएगा। टूर के दौरान हर यात्री का मुंह पर मास्क और एक दूसरे से छह फीट की दूरी का अनिवार्य रूप से पालन होगा।

कोविड टेस्ट कराना होगा जरूरी

इस दौरान यात्रियों को टूर पर जाने से पहले 24 घंटे पहले का कोविड रिपोर्ट अनिवार्य होगा। अगर किसी शख्स की टिकट बुकिंग के बाद काेविड रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो आइआरसीटीसी उसके बुकिंग चार्ज वापस कर देगा। यात्रियों को ठहरने के लिए धर्मशाला और हॉल की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा पर्यटक स्थल पर घूमने के लिए बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी