इंटक 25 को करेगी भूख हड़ताल, 11 अक्टूबर को घेरा जाएगा खेर का कैंप ऑफिस Chandigarh News

इंटक अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने कहा कि प्रशासन कर्मचारियों और मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। उनका शोषण हो रहा है। अस्थायी कर्मचारियों को दस से पंद्रह साल बाद निकाल दिया जाता है।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 12:12 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 12:14 PM (IST)
इंटक 25 को करेगी भूख हड़ताल, 11 अक्टूबर को घेरा जाएगा खेर का कैंप ऑफिस Chandigarh News
इंटक 25 को करेगी भूख हड़ताल, 11 अक्टूबर को घेरा जाएगा खेर का कैंप ऑफिस Chandigarh News

चंडीगढ़, जेएनएन। इंटक का सम्मेलन अध्यक्ष नसीब जाखड़ की अध्यक्षता में सेक्टर-18 स्थित लायंस क्लब में हुआ। इसमें पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। इंटक के राष्ट्रीय सचिव और इंटक अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने कहा कि प्रशासन कर्मचारियों और मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। उनका शोषण हो रहा है। अस्थायी कर्मचारियों को दस से पंद्रह साल बाद निकाल दिया जाता है।

नसीब जाखड़ ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं को हल करवाने के लिए पंजाब के गवर्नर एवं प्रशासक को भी पत्र लिखा चुका है। सम्मेलन में फैसला लिया गया कि 25 सितंबर को कर्मचारी एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे। अगर फिर समस्याओं को हल करने का प्रयास न किया गया तो 11 अक्टूबर को सांसद किरण खेर के कैंप ऑफिस का घेराव किया जाएगा।

इस मौके पर इंटक के चंडीगढ़ सबऑर्डिनेट फेडरेशन का गठन किया गया, ताकि कर्मचारियों की मांगें उठाई जा सकें। फेडरेशन में जिन पदाधिकारियों की घोषणा की गई, उनमें राकेश शर्मा चेयरमैन, चरणजीत सिंह ढींढसा प्रेसिडेंट, रंजीत मिश्रा महासचिव, अश्वनी कुमार सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, राजाराम कैशियर, हरिमोहन वाइस प्रेसिडेंट, किशोरी लाल संयुक्त सचिव, धबकेश सचिव तथा स्वर्ण कंबोज को प्रवक्ता बनाया गया है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी