प्रो कबड्डी लीग से फिरे खिलाड़ियों के दिन

प्रो कबड्डी लीग के आने से सिर्फ खेल ही प्रमोट नहीं हुआ है बल्कि कबड्डी खिलाड़ियों के भी दिन फिरे हैं। यह कहना है कि इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी विजय मलिक का।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 08:45 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 08:45 AM (IST)
प्रो कबड्डी लीग से फिरे खिलाड़ियों के दिन
प्रो कबड्डी लीग से फिरे खिलाड़ियों के दिन

विकास शर्मा, चंडीगढ़

प्रो कबड्डी लीग के आने से सिर्फ खेल ही प्रमोट नहीं हुआ है, बल्कि कबड्डी खिलाड़ियों के भी दिन फिरे हैं। यह कहना है कि इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी विजय मलिक का। हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले अजय मलिक मौजूदा समय में एसडी कॉलेज-32 में पढ़ाई कर रहे हैं और वह मलोया कबड्डी कोचिग सेंटर में सीनियर स्टेट प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे थे। इसी दौरान दैनिक जागरण से बातचीत में विजय मलिक ने बताया कि जब उन्होंने कबड्डी खेलना शुरू किया था, तो उस समय कबड्डी बहुत कम लड़के खेलते थे, उनकी उम्र के ज्यादातर बच्चे क्रिकेट खेलने में शौकीन थे, लेकिन आज प्रो कबड्डी लीग शुरू होने से छोटे-छोटे शहरों में कबड्डी कोचिग सेंटर शुरू हो गए हैं। इतना ही नहीं इन सेंटरों में कबड्डी की कोचिग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या भी काफी अच्छी है। अब लाखों कमा रहे हैं कबड्डी खिलाड़ी

विजय मलिक ने बताया कि प्रो कबड्डी के शुरू होने से कबड्डी खिलाड़ी लाखों रुपये कमा रहे हैं। इतना ही नहीं अब कबड्डी के मुकाबले भी इंटरनेशनल स्तर के हो रहे हैं, जिस वजह से कबड्डी खिलाड़ियों को भी क्रिकेटर्स की तरफ इंटरनेशनल फेम भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले सीजन में उन्हें दिल्ली दबंग ने 41 लाख रुपये में खरीदा था। इससे पहले वह पटना पायरेट्स की तरफ से खेले थे। पिछले सीजन में उनका खेल काफी अच्छा रहा था, इसलिए इस साल उन्हें ज्यादा बोली लगने की उम्मीद है। विजय के भाई भी इंटरनेशनल स्तर के कबड्डी खिलाड़ी

इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी विजय मलिक के भाई भी इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी हैं। विजय मलिक के भाई अजय ने बताया कि पिछले प्रो कबड्डी लीग सीजन में वह बंगलुरू बुल्स की तरफ से खेले थे। उन्होंने बताया कि वह दोनों भाई साल 2016 से नेशनल कबड्डी टीम में हैं। ऐसे में उन्हें देखकर उनके पूरे गांव में कबड्डी के प्रति जोश देखते ही बनता है, आज कई युवा उनसे कबड्डी में करियर बनाने की सलाह लेते हैं।

chat bot
आपका साथी