दुर्गा पूजा के लिए इंस्टालेशन तैयार, दुर्गा माता ने किया कोरोना का वध

नवरात्र में अक्सर शहर में दुर्गा माता के बड़े पंडाल लगाए जाते हैं। मगर इस बार कोरोना महामारी की वजह से ज्यादा बड़े पंडाल नहीं लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:13 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:13 PM (IST)
दुर्गा पूजा के लिए इंस्टालेशन तैयार, दुर्गा माता ने किया कोरोना का वध
दुर्गा पूजा के लिए इंस्टालेशन तैयार, दुर्गा माता ने किया कोरोना का वध

शकर सिंह, चंडीगढ़

नवरात्र में अक्सर शहर में दुर्गा माता के बड़े पंडाल लगाए जाते हैं। मगर इस बार कोरोना महामारी की वजह से ज्यादा बड़े पंडाल नहीं लगाए गए। इसी के तहत सेक्टर-21 पंचकूला में स्थित ट्राईसिटी दुर्गाबाड़ी ने इंस्टालेशन के द्वारा दुर्गा माता का पंडाल लगाया। जिसमें कलाकार सुभाशीष नियोगी ने वेस्ट मैटेरियल से माता दुर्गा का इंस्टालेशन बनाया। खास बात यह रही कि इसमें उन्होंने महिषासुर की जगह कोरोना को वध करते हुए माता को दिखाया। सुभाशीष ने कहा कि इस बार कोरोना ने दुनिया भर के लोगों को देहशत में डाला है। ऐसे में महिषासुर की जगह इसे मैंने इंस्टालेशन में लिया। शुभाशीष ने बोला इसे बनाने में 4 दिन का समय लगा कुछ पुराने पपेट का भी इसमे इस्तेमाल किया। ट्राईसिटी दुर्गाबाड़ी के सेक्रेटरी पलाश दास ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से इस बार हम बेहद सामान्य तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन कर रहे हैं। ऐसे में हर चीज का ध्यान रखा जा रहा है। हमने सोचा कि कोरोना काल में दुर्गा माता को इसका वध करते हुए दिखाएं ताकि हम माता से इस बीमारी से बचने के लिए उनका आशीर्वाद ले सकें। हर नवरात्र में करते थे नाटक का मंचन शुभाशीष ने कहा कि वह अक्सर नवरात्रि के दिनों में दुर्गा पूजा के लिए नाटक और पपेट तैयार करते रहे हैं। जिसके तहत दुर्गा पूजा के दौरान इन नाटकों का मंचन होता था। मगर इस बार कोरोना वायरस की वजह से ज्यादा भीड़ इकट्ठे ना करने को लेकर नाटक का मंचन नहीं किया। ऐसे में उन्होंने इंस्टालेशन को बनाया। इस इंस्टालेशन के द्वारा वे चाहते हैं कि लोग कोरोना से तो जागरूक हो ही साथ ही दुर्गा मा हमें इस बीमारी से बचाए और उसका बंद करें।

chat bot
आपका साथी