कोरोना का इंडियन स्ट्रेन काफी घातक

कोरोना संक्रमण के नए इंडियन स्ट्रेन के दस्तक के बाद मुश्किलें बढ़ गई हैं। नया स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है जोकि लोगों के लिए घातक साबित हो सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:31 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:31 AM (IST)
कोरोना का इंडियन स्ट्रेन काफी घातक
कोरोना का इंडियन स्ट्रेन काफी घातक

विशाल पाठक, चंडीगढ़

कोरोना संक्रमण के नए इंडियन स्ट्रेन के दस्तक के बाद मुश्किलें बढ़ गई हैं। नया स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है, जोकि लोगों के लिए घातक साबित हो सकता है। यह कहना है पीजीआइ के निदेशक प्रो. जगतराम का। प्रो. जगतराम ने कहा कि बीते साल दिसंबर में यूके में कोरोना के नए स्ट्रेन ने दस्तक दी थी। लेकिन तब भारत में यूके के स्ट्रेन का कोई खास असर देखने को नहीं मिला। हालांकि अब इंडियन स्ट्रेन के दस्तक ने संक्रमण की रफ्तार में एक बार फिर तेजी लाई है। प्रो. जगतराम ने कहा कि नए स्ट्रेन की वजह से कोरोना संक्रमित मामले बढ़ने लगे हैं। कोरोना का नया इंडियन स्ट्रेन मौसम में बदलाव, प्रदूषण और अन्य कारणों से सामने आया है। नए स्ट्रेन का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

प्रो. जगतराम ने कहा कि नए स्ट्रेन के आने से पीजीआइ में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जनवरी 2021 तक पीजीआइ में 25 से 30 मरीज थे। जोकि बढ़कर 55 हो गए हैं। इनमें चंडीगढ़ के 7, पंजाब के 26, हरियाणा के 5, हिमाचल प्रदेश के 5 और जम्मू और कश्मीर व अन्य राज्यों के 12 संक्रमित मरीज एडमिट किए गए हैं। पिछले साल पीजीआइ के नेहरू एक्सटेंशन हॉस्पिटल कोविड वार्ड में 300 के करीब कोरोना संक्रमित मरीज एडमिट किए गए थे। चेतावनी जारी : कोरोना संक्रमण से उबरे लोगों को ज्यादा सर्तक रहने की जरूरत

कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद जो मरीज रिकवर कर चुके हैं। उनके लिए भी पीजीआइ ने चेतावनी जारी की है। प्रो. जगतराम ने बताया कोई भी व्यक्ति जब कोरोना से रिकवर होता है। उसके शरीर में बनने वाली रोग प्रतिरोधक क्षमता तीन से छह महीने तक रहती है, लेकिन अब तक किसी भी स्टडी में यह सामने नहीं आया है कि जो व्यक्ति कोरोना से ठीक हो चुका है, उसे दोबारा संक्रमण का खतरा नहीं हो सकता है। ऐसे में इन लोगों को सर्तक रहने की जरूरत हैं और कोविड की गाइडलाइन का पालन हर हाल में करना चाहिए। बढ़ सकते हैं संक्रमण से मौत के मामले

कोरोना के इंडियन स्ट्रेन को देखते हुए पीजीआइ चंडीगढ़ ने लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है, क्योंकि संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण एक बार फिर कोरोना से मौत के आंकड़े बढ़ सकते हैं। गौरतलब है कि शहर में अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 350 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 21,500 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से अब तक 20,923 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। 227 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। एक बार फिर कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 200 के पार चली गई है, जोकि एक महीने पहले सिर्फ 103 दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य विभाग अब तक 2,46,706 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिग कर चुका है। इनमें से 2,24,258 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रोजाना मोबाइल टेस्टिग टीम के जरिए 1500 से 1800 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिग की जा रही है। नए स्ट्रेन से बचना है तो करें इन नियमों का पालन

- घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क जरूर लगाएं।

- शारीरिक दूरी का पालन करें।

- हाथों को सैनिटाइज या नियमित तौर पर पानी और साबुन से जरूर साफ करें।

- भीड़ वाले इलाके में न जाएं।

- पौष्टिक आहार का सेवन करें।

- धूमपान, शराब और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन न करें।

chat bot
आपका साथी