Chandigarh Air Travel Alert: चंडीगढ़ इंटनेशनल एयरपोर्ट पर बढ़ी आवाजाही, टिकट 25 से 30 फीसद महंगा

वहीं विमानन कंपनियों का कहना है कि उन पर लागत दबाव बढ़ा है। एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत में साल-दर-साल इजाफा हुआ है यह पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी हो गई हैं। इसके मुकाबले किराये में बढ़ोतरी काफी कम हुई है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:42 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:42 AM (IST)
Chandigarh Air Travel Alert: चंडीगढ़ इंटनेशनल एयरपोर्ट पर बढ़ी आवाजाही, टिकट 25 से 30 फीसद महंगा
फैलेक्सी सिस्टम में जैसे -जैसे टिकट बुकिंग बढ़ती जाती है, वैसे किराया भी बढ़ाता जाता है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। फेस्टिवल सीजन के चलते चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। यात्रियों की आवाजाही बढ़ने से हवाई सफर भी महंगा हुआ है। ट्रैवल्स एजेंट की माने तो पिछले एक महीने में हवाई किराये में 25 से 30 फीसद का इजाफा हुआ है, जिसका सीधा संबंध यात्रियों की बढ़ती संख्या से है। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जनसंपर्क अधिकारी प्रिंस ने बताया कि वैक्सीनेशन के बढ़ते आंकड़े से लोगों में यात्रा विश्वास बढ़ा है। यही वजह से फैलेक्सी सिस्टम होने की वजह से यात्री संख्या बढ़ने के साथ ही किराए में इजाफा हो रहा है। बता दें कि फैलेक्सी सिस्टम में जैसे -जैसे टिकट बुकिंग बढ़ती जाती है, वैसे किराया भी बढ़ाता जाता है।

वहीं विमानन कंपनियों का कहना है कि उन पर लागत दबाव बढ़ा है। एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत में साल-दर-साल इजाफा हुआ है, यह पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी हो गई हैं। इसके मुकाबले किराये में बढ़ोतरी काफी कम हुई है।

कोविड -19 के मामले कम होने से बढ़ा लोगों में विश्वास

कोविड-19 के मामले कम आने से भी लोगों में आत्मविश्वास बढ़ा है। अब लोग यात्रा के महीना भर पहले ही टिकट की बुकिंग करवाने लगे हैं, लोगों को लगने लगा है कि अब हालात सामान्य हैं। कोरोना महामारी के समय ऐसा नहीं था, लोग यात्रा से ठीक पहले ही टिकट बुकिंग करवाते थे। इसके अलावा देशों में राज्य सरकारों की तरफ से सख्ती कम होने की वजह से एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही बढ़ी है।

मौजूदा समय में एयरपोर्ट से हो रहा है 41 फ्लाइट्स का संचालन

मौजूदा समय में चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स से 41 फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है। इनमें दुबई और शारजाह के लिए दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स हैं, जबकि अहमदाबाद,  दिल्ली, मुंबई, कोलकाता,  लखनऊ, श्रीनगर,  अहमदाबाद,गोवा, बेंगलुरु, हैदराबाद, कुल्लू, पुणे, धर्मशाला, लेह, लखनऊ ,कोलकाता, हिसार, देहरादून, धर्मशाला और शिमला जैसे शहरों के लिए एयरपोर्ट से सीधी फ्लाइट है।

वर्ष 2021 में यात्री संख्या का ब्यौरा  

महीना - आने वाले यात्री - जाने वाले यात्री

जनवरी - 115771 - 109851

फरवरी - 127167 - 112038

मार्च – 124436 - 109701

अप्रैल - 81758 - 72308

मई -20424 – 23266

जून - 46579 - 42493

जुलाई – 78858 – 72514

अगस्त - 93727 – 88276

सितंबर – 92610- 101643

अक्टूबर (21 तारीख तक) -76071- 102752

chat bot
आपका साथी