दूल्हे के रह गए शगुन अधूरे तो किसी की फ्लाइट हो गई मिस

जीरकपुर के एयरपोर्ट चौक से कांग्रेस के लखीमपुर खीरी जाने के कार्यक्रम के दौरान लोग जाम में फंस गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 10:49 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 10:49 PM (IST)
दूल्हे के रह गए शगुन अधूरे तो किसी की फ्लाइट हो गई मिस
दूल्हे के रह गए शगुन अधूरे तो किसी की फ्लाइट हो गई मिस

जागरण संवाददाता, मोहाली : जीरकपुर के एयरपोर्ट चौक से कांग्रेस के लखीमपुर खीरी जाने के कार्यक्रम के दौरान लोग जाम में फंस गए। दूल्हे के शगुन अधूरे रह गए, तो किसी की फ्लाइट मिस हो गई। आलम ये रहा कि एंबुलेंस को निकालने के लिए भी पुलिस के पसीने छूट गए। एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने दावा किया था कि रूट डायवर्ट कर दिया गया है किसी को परेशानी नहीं होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लोग परेशान होते रहे। करीब एक बजे सिद्धू अपने काफिले के साथ लखीमपुर के लिए निकले, लेकिन तीन घंटे बाद भी जीरकपुर की सड़कों से ट्रैफिक क्लियर नहीं हुआ। बरनाला से खानपुर जा रहे दूल्हे ने बताया कि सुबह कई शगुन होने थे, लेकिन हमारा तो शगुनों का समय ही निकल गया। फेरे भी समय पर नहीं होगें। दूल्हे के साथियों सतबीर, संदीप ने कहा कि जाम में फंस जाएंगे ऐसी उम्मीद नहीं थी। वहीं, अस्पताल जा रहे लखबीर सिंह ने बताया कि ऑटो में बैठा हूं दो घंटे हो गए लेकिन ट्रैफिक चल ही नहीं रहा है। लखबीर ने कहा कि इस तरह के प्रदर्शनों के दौरान पुलिस को ट्रैफिक को चालू रखने के लिए योजना बनानी चाहिए। वहीं, ट्रकों की लाइन जीरकपुर की सड़कों पर लगी रही। एयरपोर्ट से फ्लाइट लेने वाले संजीव कौशल ने कहा कि दो बजे की फ्लाइट है, लेकिन बहुत धीरे-धीरे कार रेंग रही है। जाम में तीन घंटे से फंसा हूं। फ्लाइट मिस न हो जाए इस बात की चिता है। कौशल ने कहा कि लोग परेशान न हो इस बात का ध्यान रखना चाहिए। पुलिस को भी ट्रैफिक सही तरीके से चले इसको लेकर व्यवस्था करनी चाहिए थी।

chat bot
आपका साथी