ठंड कम नहीं हुई तो और बनेंगे रैन बसेरे

आने वाले दिनों में अगर ठंड कम नहीं हुई तो प्रशासन रैन बसेरों की संख्या बढ़ाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Dec 2019 10:17 PM (IST) Updated:Mon, 30 Dec 2019 10:17 PM (IST)
ठंड कम नहीं हुई तो और बनेंगे रैन बसेरे
ठंड कम नहीं हुई तो और बनेंगे रैन बसेरे

जागरण संवाददाता, मोहाली : आने वाले दिनों में अगर ठंड कम नहीं हुई तो प्रशासन रैन बसेरों की संख्या बढ़ा सकता है। प्रशासन की ओर से लोगों और समाज सेवी संस्थाओं से राय मांगी गई है कि कहां-कहां पर ज्यादा रैन बसेरों की जरूरत है। ताकि वहां पर रैन बसेरे स्थापित किए जा सकें। अभी कड़ाके की सर्दी से बेघर लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने 15 रैन बसेरे स्थापित किए हैं। इनमें 130 लोगों के रहने की क्षमता है। वहीं, इनमें लोगों को मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं। यह जानकारी जिले के डीसी गिरीश दयालन ने दी। उन्होंने बताया कि बेघर लोगों को ठंड में सहारा देने के लिए प्रशासन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। फेज-छह दारा स्टूडियो के पास रैन बसेरा स्थापित किया गया। जहां पर गद्दे, बेड, रजाइयां, गीजर, पानी की सप्लाई, रसोई की सुविधा दी गई। रैन बसेरे में एक समय 42 लोगों को ठहराने की सुविधा है। जीरकपुर में तीन स्थानों पर रैन बसेरे स्थापित किए हैं। जहां पर 27 लोगों के रहने की सुविधा है। इनमें एक कम्युनिटी सेंटर प्रीत कॉलोनी वार्ड नंबर 14, दूसरा कम्युनिटी सेंटर भवात वार्ड नंबर 24 व तीसरा जीरकपुर फ्लाईओवर के नीचे स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि रैन बसेरों में पानी, बिजली, बाथरूम व बिस्तरों जैसी सुविधाएं दी गई हैं। बनूड़ में भी स्थापित किए हैं रैन बसेरे

इसी तरह बनूड़ में एक रैन बसेरा नगर काउंसिल दफ्तर वार्ड नंबर छह, तीन बनूड़ लाइब्रेरी अजान मंडी रोड वार्ड नंबर अठारह, तहसील कांप्लेक्स वार्ड नंबर 14 के सामने व फायर ब्रिगेड दफ्तर पांच में स्थापित किया गया है। इसी तरह नयागांव आदर्श नगर, दो खरड़ धर्मशाल गांव फतेहउल्लांपुर, नगर काउंसिल स्टेडियम दर्पण सिटी रोड, एक कुराली नगर कउंसिल दफ्तर व तीन लालड़ू नगर काउंसिल दफ्तर, कम्युनिटी सेंटर दप्पड़ व कम्युनिटी सेंटर डहर में बनाए गए हैं। अगर जरूरत पड़ी तो प्रशासन की ओर से नए रैन बसेरे भी बनाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी