बिजली नहीं आ रही तो No Supply लिखकर 1912 पर भेजें मैसेज, मोहाली के DC ने सार्वजनिक किए अफसरों के नंबर

पंजाब में भीषण गर्मी पड़ते ही बिजली की कई-कई घंटों की अघोषित कटौती हो रही है। ऐसे में लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। मोहाली के डीसी ने शिकायत के लिए बिजली विभाग के अफसरों के नंबर सार्वजनिक किए हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 03:04 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:01 PM (IST)
बिजली नहीं आ रही तो No Supply लिखकर 1912 पर भेजें मैसेज, मोहाली के DC ने सार्वजनिक किए अफसरों के नंबर
बिजली नहीं आ रही है तो 1912 पर भेजें मैसेज। सांकेतिक फोटो

मोहाली [रोहित कुमार]। मोहाली की तीन सब डिविजनों में लोगों को बिजली की परेशानी से राहत दिलाने के लिए प्रशासन ने कुछ कदम उठाए हैं। डीसी गिरीश दयालन ने बिजली विभाग के अधिकारियों के नंबर सार्वजनिक कर दिए हैं। अगर बिजली शिकायत केंद्रों पर कर्मचारियों की ओर से फोन नहीं उठाया जाता तो लोग इन नंबरों पर कभी भी अधिकारियों को कॉल कर बिजली न आने की शिकायत कर सकते हैं।

बता दें, खरड़ सब डिवीजन के 10 फीडरों के करीब पचास हजार कनेक्शनों के लिए सिर्फ एक शिकायत केंद्र है। जीरकपुर में भी ऐसा ही कुछ हाल है। पिछले एक हफ्ते से लोग बिजली न आने की समस्या को लेकर सडक़ पर उतर रहे थे। लोगों का आरोप है कि पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन की ओर से अघोषित कट लगाए जा रहे हैं। इसके कारण परेशानी है।

डीसी ने पीएसपीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं  कि वे लोगों को बिना रूकावट बिजली की सप्लाई करना सुनिश्चित करें। डीसी ने अधिकारियों से कहा कि खराब मौसम के चलते जो लाइनें क्षतिग्रस्त होती हैं। उन्हें जल्द ठीक करके बंद हुई बिजली की सप्लाई को खोला जाना चाहिए, ताकि लोगों की समस्या को जल्द से जल्द हल किया जा सके। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण क्षतिग्रस्त लाइनों या तारों के टूटने की स्थिति में बिजली आपूर्ति को फिर से शुरू करने के लिए प्रशासनिक अधिकारयों की मदद ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर स्थानीय एसडीएम, नगर निगम कमिश्नर या परिषद के ईओ से सहयोग लिया जा सकता है।

बिजली की सप्लाई प्रभावित होने के चलते अगर बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों के फोन नंबर भी नहीं मिलते हैं तो नो सप्लाई लिखकर 1912 पर मैसेज भी भेजे सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल एप पावर सर्विस का उपयोग बिजली आपूर्ति में खराबी के संबंध में शिकायत दर्ज करने के लिए किया जा सकता है।

इन नंबरों पर करें कॉल

लोग टोल फ्री नंबर 1800-180-1512, व्हाट्सएप नंबर 96461-06835, गुरप्रीत सिंह संधू एक्सईएन 9646110032, नोडल शिकायत केंद्र 96461-15973, टेक-1 गौरव कंबोज एसडीओ 9646124499, टेक-2 गुरसेवक सिंह, एसडीओ 9646110131, टेक-3 अवतार सिंह एसडीओ 9646110134, मुल्लांपुर संदीप नागपाल एसडीओ 9646110803, जीरकपुर खुशविंदर सिंह एक्सईएन 9646110033, नोडल शिकायत केंद्र 96461 37873, ढकोली हरभजन सिंह, एसडीओ 9646107558, भाबत एसडीओ मनदीप अत्री 9646110132, बनूड़ एसडीओ नवजोत सिंह 9646110136, डिवीजन लालड़ू इंद्रप्रीत 9646110034, नोडल शिकायत केंद्र 01762-275910,96461-19649,96461100, सैदपुरा एसडीओ अमनप्रीत सिंह 9646110133, मुबारिकपुर एसडीओ गुरजिंदर सिंह 9646110149, लालड़ू एसडीओ प्रदीप कुमार 9646110135 हांडेसरा एसडीओ प्रदीप कुमार 9646110137 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी