हाउसिग बोर्ड और कोऑपरेटिव सोसाइटी के फ्लैट्स के कलेक्टर रेट बढ़े

एस्टेट ऑफिस की ओर से हाउसिग बोर्ड और कोऑपरेटिव हाउसिग सोसाइटी के फ्लैट्स के कलेक्टर रेट बढ़ा दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:02 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:02 AM (IST)
हाउसिग बोर्ड और कोऑपरेटिव सोसाइटी के फ्लैट्स के कलेक्टर रेट बढ़े
हाउसिग बोर्ड और कोऑपरेटिव सोसाइटी के फ्लैट्स के कलेक्टर रेट बढ़े

जासं, चंडीगढ़ : एस्टेट ऑफिस की ओर से हाउसिग बोर्ड और कोऑपरेटिव हाउसिग सोसाइटी के फ्लैट्स के कलेक्टर रेट बढ़ा दिए गए हैं। इसका असर मनीमाजरा के उप्पल मार्बेल आर्क फ्लैट्स पर भी पड़ेगा। एस्टेट ऑफिस के मुताबिक अब कोऑपरेटिव सोसाइटी के फ्लैट्स के कंस्ट्रक्शन की कीमत कवर्ड एरिया में ही शामिल कर दिया हैं, लेकिन सोसाइटी के फ्लैट्स धारकों का कहना है कि पहले प्रति गज के हिसाब से कलेक्टर रेट लगता था। अब प्रति स्क्वेयर फुट के हिसाब से कलेक्टर रेट चार्ज किया जाएगा।

हाउसिग सोसाइटीज रेजिडेंट वेलफेयर फेडरेशन के सीनियर वाइस चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर रेट में इजाफा कर लोगों पर आर्थिक बोझ डाला गया है। जो लोग फ्लैट्स का कन्वेंस डीड कराने चाहते हैं, उन पर अब 50 से 70 हजार रुपये अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। यह होंगी नई दरें

पहले ग्राउंड फ्लोर का कलेक्टर रेट 29 हजार के करीब था, लेकिन अब ग्राउंड फ्लोर का कलेक्टर रेट संशोधित कर 4,500 रुपये प्रति स्क्वेयर फुट कर दिया गया है। इसके मुताबिक अब कलेक्टर रेट गज के हिसाब से करीब 38 हजार रुपये हो जाएगा। लाल डोरा के आबादी क्षेत्र का 25 फीसद तक बढ़ाया कलेक्टर रेट

लाल डोरा के अंदर आबादी वाले क्षेत्र में 25 फीसद तक कलेक्टर रेट बढ़ा दिया गया है। गांवों में रेजिडेंशियल एरिया में 12,870 रुपये प्रति वर्ग गज कर दिया गया है। इसी तरह गांवों में कॉमर्शियल प्रापर्टी का कलेक्टर रेट 26,770 रुपये प्रति वर्ग गज कर दिया गया है। इसके अलावा एग्रीकल्चर लैंड के कलेक्टर रेट भी बढ़ा दिए गए है। एग्रीकल्चर लैंड का कलेक्टर रेट एक कनाल तक का 1.27 करोड़ रुपये प्रति एकड़ कर दिया गया है। एक कनाल का कलेक्टर रेट 33 लाख रुपये और एक मरला का कलेक्टर रेट 1.65 लाख रुपये कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी