भवन विद्यालय पंचकूला के हितेश्वर बने ट्राईसिटी टॉपर

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:50 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:50 AM (IST)
भवन विद्यालय पंचकूला के हितेश्वर बने ट्राईसिटी टॉपर
भवन विद्यालय पंचकूला के हितेश्वर बने ट्राईसिटी टॉपर

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित कर दिया। इस बार रिजल्ट में ट्राईसिटी में लड़कों का दबदबा रहा। ट्राईसिटी टॉपर लिस्ट में लड़कों ने ही बाजी मारी है। भवन विद्यालय स्कूल पंचकूला के हितेश्वर शर्मा ने 99.8 प्रतिशत अंक हासिल कर ट्राईसिटी में ओवर आल टॉप किया है। 12वीं क्लास के चार में से तीन संकाय में लड़कों ने पहला स्थान हासिल किया है। भवन विद्यालय पंचकूला के हितेश्वर शर्मा ने आ‌र्ट्स संकाय में बाजी मारी। वहीं भवन विद्यालय पंचकूला से अबीर और भवन विद्यालय चंडीगढ़ से अदिति सिगला ने सयुक्त रूप से कॉमर्स संकाय में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

चंडीगढ़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-40 के आदित्य प्रसाद ने नॉन मेडिकल में 99.4 फीसद अंकों के साथ ट्राईसिटी में पहला स्थान हासिल किया है। मेडिकल संकाय में भवन विद्यालय पंचकूला की श्रेया नरवाल और सेक्रेट हार्ट स्कूल सेक्टर-26 की प्रेरणा ने 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है। कोविड-19 के कारण इस बार रिजल्ट के बाद काफी कम स्कूलों में स्टूडेंट्स रिजल्ट लेने के लिए पहुंचे। बोर्ड रिजल्ट को लेकर काफी स्टूडेंट्स संतुष्ट दिखे, जबकि कुछ ने कहा कि परीक्षा दी होती तो रिजल्ट शायद और बेहतर होता। चंडीगढ़ रीजन सातवें नंबर पर

चंडीगढ़ के 93 सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के 14 हजार से अधिक स्टूडेंट्स का रिजल्ट आउट हुआ है। सीबीएसई की ओर से जारी परिणाम में चंडीगढ़ रीजन सातवें स्थान पर रहा। चंडीगढ़ के स्टूडेंट्स का पास प्रतिशित 99.47 फीसद रहा है। पंचकूला का पास प्रतिशित 99.54 फीसद रहा है। इस बार कोरोना के कारण परीक्षाएं नहीं हुई। 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं और इंटरनल अस्सेमेंट के आधार पर परिणाम तैयार किया गया है। ये हैं ट्राईसिटी टॉपर

1- हितेश्वर शर्मा 99.80

2- आदित्य प्रसाद 99.40

3- अरना गलहोत्रा 99.2

गुरमीत सिंह 99.20

दृष्टि 99.20 ट्राईसिटी से टॉपर स्टूडेंट्स

आ‌र्ट्स

स्टूडेंट का नाम - प्रतिशत - स्कूल का नाम

हितेश्वर शर्मा- 99.8 -भवन विद्यालय स्कूल पंचकूला

अरना गलहोत्रा -99.2 -भवन विद्यालय स्कूल सेक्टर 27 चंडीगढ़

लावन्या गोस्वामी -99 -भवन विद्यालय स्कूल सेक्टर-27 चंडीगढ़ कॉमर्स

अबीर- 99 - भवन विद्यालय स्कूल पंचकूला

अदिति सिगला-99 -भवन विद्यालय स्कूल सेक्टर-27 चंडीगढ़

हसलीन - 98.8 - शिशु निकेतन सेक्टर-22 चंडीगढ़

श्रेया - 98.8 - भवन विद्यालय स्कूल सेक्टर-27 चंडीगढ़

मेडिकल-

नर्मदा अग्रवाल- 98 -जीएमएसएसएस-16

श्रेया नरवाल- 97.8 - भवन विद्यालय स्कूल पंचकूला

प्रेरणा - 97.8 - सेक्रेट हार्ट स्कूल सेक्टर-26 चंडीगढ़

पवित- 97.6 - शिशु निकेतन स्कूल सेक्टर-22 चंडीगढ़

कुनाल राजपूत - 97.4 - जीएमएसएसएस हाउसिग बोर्ड कांप्लेक्स नॉन मेडिकल

आदित्य प्रसाद- 99.40 - दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-40 चंडीगढ़

यजत मेहता -98.8 - जीएमएसएसएस हाउसिग बोर्ड कांप्लेक्स

गुरमीत सिंह - 99.20 -भवन विद्यालय स्कूल सेक्टर-27 चंडीगढ़

दृष्टि - 99.20 - भवन विद्यालय स्कूल पंचकूला

चिराग- 98.20 - शिशु निकेतन स्कूल सेक्टर-22 चंडीगढ़

chat bot
आपका साथी