Syed Mushtaq Ali T20 Trophy : रेलवे से जीता हिमाचल, महाराष्ट्र ने पंजाब को हराया Chandigarh News

रेलवे की टीम के साथ खेले गए मैच में हिमाचल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और तीन विकेट पर 193 का स्कोर खड़ा किया।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 10:09 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 10:09 AM (IST)
Syed Mushtaq Ali T20 Trophy : रेलवे से जीता हिमाचल, महाराष्ट्र ने पंजाब को हराया Chandigarh News
Syed Mushtaq Ali T20 Trophy : रेलवे से जीता हिमाचल, महाराष्ट्र ने पंजाब को हराया Chandigarh News

चंडीगढ़, जेएनएन। Syed Mushtaq Ali T20 Trophy सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के मुकाबलों में हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र ने अपने अंतिम मैच जीते। रेलवे की टीम के साथ खेले गए मैच में हिमाचल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और तीन विकेट पर 193 का स्कोर खड़ा किया। नीतिन शर्मा ने सर्वाधिक 76 रन बनाए जबकि प्रशांत चोपड़ा ने 30 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। मृदुल देवधर ने सर्वाधिक 26 जबकि हर्ष त्यागी ने 25 रन बनाए । रेलवे निधार्रित 20 ओवरों मे नौ विकेट पर 139 रन ही बना पाया। हिमाचल के ऋषि धवन ने तीन विकेट चटकाए।

महाराष्ट्र ने पंजाब को 45 रन से हराया
इससे पहले पंजाब को महाराष्ट्र से 45 रन से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का फैसला किया। महाराष्ट्र ने अजीम काजी के नाबाद 71 और राहुल त्रिपाठी के नाबाद 63 रनों की बदौलत चार विकेट के नुकसान पर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में पंजाब की टीम सात विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना पाई। मनदीप सिंह ने 67 रन जबकि अनमोलदीप सिंह ने 36 रन बनाए। महाराष्ट्र के दिग्विजय देशमुख ने तीन विकेट लिए जबकि सत्यजीत बच्चाव ने दो खिलाड़ी आउट किए।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी