डेराबस्सी में 20 करोड़ से बनेगा अत्याधुनिक बस स्टैंड

डेराबस्सी के लोगों को जल्द ही नए बस स्टैंड की सौगात मिलने जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 11:41 PM (IST)
डेराबस्सी में 20 करोड़ से बनेगा अत्याधुनिक बस स्टैंड
डेराबस्सी में 20 करोड़ से बनेगा अत्याधुनिक बस स्टैंड

जागरण संवाददाता, डेराबस्सी (मोहाली) : डेराबस्सी के लोगों को जल्द ही नए बस स्टैंड की सौगात मिलने जा रही है। नगर काउंसिल ने शहर में 20 करोड़ से नए बस स्टैंड का निर्माण करने की योजना तैयार की है। बस स्टैंड निर्माण के लिए नगर काउंसिल का दफ्तर भी तोड़ा जाएगा। काउंसिल का अस्थायी दफ्तर बरवाला रोड पर स्थित सैनी भवन में तैयार करवाया जा रहा है, जहां 20 दिसंबर को शिफ्ट कर लिया जाएगा। बस स्टैंड का नक्शा दिल्ली की कंपनी से तैयार करवाया जा रहा है। काउंसिल के प्रधान रणजीत सिंह रेड्डी ने कहा कि शहर को नया रूप देने के मकसद से नये बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है। इसी मकसद के साथ ही बस स्टैंड पर 90 लाख रुपये की लागत के साथ श्रीराम तलाई के सुंदरीकरण का काम पूरा किया गया है। अति आधुनिक इस बस स्टैंड की बहुमंजिला इमारत तैयार की जाएगी। रेड्डी ने कहा कि दिसंबर के पहले हफ्ते कंपनी नक्शा फाइनल कर देगी। इसके बाद उसे पब्लिक के सामने पेश किया जाएगा। इसलिए प्रस्ताव पास कर स्थानीय निकाय विभाग से मंजूरी मिलने बाद में इसके टेंडर लग चुका है। बस स्टैंड के लिए खुली जगह के लिए पुराने बस स्टैंड को भी तोड़ा जा रहा है। बस स्टैंड की बहुमंजिला इमारत की पहली मंजिल पर काउंसिल दफ्तर तैयार किया जाएगा। फिलहाल इमारत का काम पूरा होने तक अस्थायी तौर पर बरवाला रोड पर सैनी भवन से काउंसिल दफ्तर का काम चलाया जाएगा, जहां जरूरी प्रबंध करवाए जा रहे हैं। काउंसिल प्रधान ने बताया कि इसके अंदर शॉपिग कांप्लेक्स, कैफे सहित अति आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। गाडि़यां खड़ी करने के लिए पार्किग के उचित प्रबंध और लिफ्ट का प्रबंध भी किया जाएगा। बसों के दाखिल होने के लिए बड़े गेट बनाए जाएंगे। इसके अलावा शहर में हाईवे पर एक बड़ा शॉपिग कांप्लेक्स बनाने की भी तैयारी भी चल रही है।

chat bot
आपका साथी