महाराष्ट्र से छोटा राजन गैंग के गुर्गे को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ, निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद

सेक्टर-36 में रहने वाले एनआरआइ मां-बेटे को अक्टूबर माह में जहरखुरानी का शिकार बना लूटने के तीन आरोपितों को पुलिस महाराष्ट्र की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। सात दिन की रिमांड के दौरान पूछताछ के बाद चोरी के कुछ सामान बरामद करने का पुलिस ने दावा किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:52 PM (IST)
महाराष्ट्र से छोटा राजन गैंग के गुर्गे को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ, निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद
महाराष्ट्र से छोटा राजन गैंग के गुर्गे को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ, निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद

जासं, चंडीगढ़ : सेक्टर-36 में रहने वाले एनआरआइ मां-बेटे को अक्टूबर माह में जहरखुरानी का शिकार बना लूटने के तीन आरोपितों को पुलिस महाराष्ट्र की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। सात दिन की रिमांड के दौरान पूछताछ के बाद चोरी के कुछ सामान बरामद करने का पुलिस ने दावा किया है। पुलिस का दावा है कि एक आरोपित दिलीप उपाध्याय छोटा राजन गैंग का गुर्गा है। उसके खिलाफ मुंबई समेत महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में विभिन्न केस दर्ज हैं। कोर्ट ने वीरवार को तीनों आरोपितों को पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले में पहले ही पुलिस ने सेक्टर-43 बस स्टैंड से नेपाल मूल के दो नौकर मिलन सोनी और दपिदर बहादुर को गिरफ्तार किया था।

29 नवंबर को पुलिस मुंबई के रहने वाले दिलीप उपाध्याय, बेंगलुरू के रहने वाले लोकेंद्र सवार और ठाणे वेस्ट के रहने वाले विष्णु सोदारी का ट्रांजिट रिमांड हासिल कर प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। चंडीगढ़ में वारदात से पहले 15 अक्टूबर को सभी आरोपित मकान में काम करने वाले नौकरों के इशारे पर अलग-अलग होटलों में रुके थे। वारदात वाले दिन सेक्टर-35 में एक साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। दूसरे दिन सभी आरोपित अलग-अलग नेपाल, महाराष्ट्र, दिल्ली भाग निकले थे। सूचना देने वाले आरोपित दोनों नौकर बसंत और मिलन को भी चोरी के आभूषणों में कुछ हिस्सा दिया था।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि गैंग के सदस्य ने नेपाली मूल के नौकरों से संपर्क किया। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उन्हें लालच देकर मकान मालिक और उनकी संपत्ति के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद पीड़ितों को नशीला पदार्थ देकर वारदात को अंजाम दिया।

chat bot
आपका साथी