सेहत विभाग ने कुंभड़ा की दुकानों पर मारे छापे

समय अवधि पूरी हो चुकी थी उनको मौके पर ही नष्ट करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 09:59 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 09:59 PM (IST)
सेहत विभाग ने कुंभड़ा की दुकानों पर मारे छापे
सेहत विभाग ने कुंभड़ा की दुकानों पर मारे छापे

जागरण संवाददाता, मोहाली : सेहत विभाग की टीम ने रविवार को गांव कुंभड़ा में अचानक खाने-पीने वाली चीजों की दुकानों पर चेकिग की और जिन चीजों की समय अवधि पूरी हो चुकी थी, उनको मौके पर ही नष्ट करवाया। डीएचओ डॉ. सुभाष कुमार ने बताया कि विभाग को काफी समय से शिकायतें मिल रही थी कि दुकानदारों द्वारा एक्सपायरी डेट हो चुकी खाने-पीने के चीजें बेची जा रही हैं। जिस कारण विभाग की टीम ने जांच की और दुकानदारों को हिदायत दी कि समय अवधि पूरी हो चुके सामान की बिक्री बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड व रेगुलेशन एक्ट के तहत ऐसी चीजें किसी भी हालत में बेची नहीं जा सकती। इस कानून की उल्लंघना करने वाले को जुर्माना लगाने के अलावा उसके बिक्री लाइसेंस को रद किया जाएगा। टीम ने दुकानदारों को खाने-पीने की चीजों की सुरक्षा व देखभाल के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सावधानियों रखने की हिदायतें दी। दुकानदारों को कोरोना वायरस महामारी के कारण भीड़ न जमा करने व ग्राहकों को टर्नवाइज सामान देने के लिए कहा। वहीं, समाजिक दूरी व मुंह ढककर रखने के लिए भी कहा गया। मास्क, कपड़े, रूमाल, चुन्नी आदि के साथ मुंह ढककर रखना जरूरी है और इस नियम की उल्लंघना करने वाले से जुर्माना वसूला जाएगा। दुकानदारों को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा गया और साथ ही उनको शुद्ध मिलावट रहित और पौष्टिक चीजें बेचने की हिदायतें दी गई। डॉ. सुभाष ने बताया कि जिले में अलग-अलग जगहों पर मोबाइल सेफ्टी वैन भी घूम रही हैं, जिसके जरिये चीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं और लोग दूध, घी या अन्य चीजों के समय अवधि की जांच इस वैन में करवा सकते हैं। डीएचओ ने कहा कि दुकानदारों को साफ-सफाई में विशेष ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने लोगों को भोजन पदार्थो की गुणवत्ता प्रति किसी किस्म का समझौता न करने की अपील की। टीम में फूड सेफ्टी ऑफिसर राजदीप कौर भी शामिल थी।

chat bot
आपका साथी