CoronaVirus: पंजाब में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 63 लोगों की मौत

CoronaVirus पंजाब में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्‍य में कोरोना से लोगों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्‍य में 63 लोगों की मौत हो गई।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:27 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:27 AM (IST)
CoronaVirus: पंजाब में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 63 लोगों की मौत
पंजाब में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। (सांकेतिक फोटो)

जालंधर/चंडीगढ़, जेएनएन। Corona Virus: पंजाब में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसका दायरा लगातार बढ़ रहा है। राज्‍य में एक्टिव मरीजों की संख्‍या बढ़ने के साथ ही मृतकों के आंकड़े मेें भी इजाफा हो रहा है पिछले  24 घंटे के दौरान 3000 से अधिक नए कोरानो मरीजों की पुष्टि हुई है और इस दौरान 63 लोगाें की जान गई।

पिछले 24 घंटे में 3329 पाजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, कुल एक्टिव केसों की संख्‍या 28250 हुई

राज्य में कोरोना के नए मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ने से सेहत विभाग चिंतित है। बुधवार को लगातार सातवें दिन संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा 3000 के पार रहा। 24 घंटे में 3329 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है जबकि 63 लोगों की मौत हो गई। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 28250 हो गई है। इनमें से 374 को आक्सीजन और 51 मरीजों को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। वहीं, बुधवार को 75137 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें से 69336 को वैक्सीन की पहली और 5801 को दूसरी खुराक दी गई।

मोहाली में सर्वाधिक 508 केस, अमृतसर में सबसे ज्यादा 11 मौतें

सेहत विभाग के अनुसार बुधवार को सबसे ज्यादा 11 लोगों की अमृतसर में मौत हुई जबकि जालंधर में सात, लुधियाना में छह, फाजिल्का व होशियारपुर में चार-चार, एसबीएस नगर (नवांशहर), एसएएस नगर (मोहाली), कपूरथला व बठिंडा में तीन-तीन, तरनतारन, संगरूर, पठानकोट, गुरदासपुर व मोगा में दो-दो और बरनाला, फिरोजपुर व मुक्तसर में एक-एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया।

वहीं, मोहाली में सबसे ज्यादा 508, लुधियाना में 489, पटियाला में 347, अमृतसर में 316, जालंधर में 276, बठिंडा में 202, होशियारपुर में 198, गुरदासपुर में 147 और रूपनगर में 109 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इससे पहले 13 अप्रैल को संक्रमण के 3003, 12 अप्रैल को 3477, 11 अप्रैल को 3116, 10 अप्रैल को 3294, नौ अप्रैल को 3459, आठ अप्रैल को 3119 और सात अप्रैल को 2997 नए मामले सामने आए थे।

यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस ने दिया बड़ा झटका, पंजाब में पार्टी संगठन में भी नहीं होगी एंट्री


यह भी पढ़ें: ये हैं IAS अफसर रामवीर सिंह, मुंह पर सूती कपड़ा, हाथ में दाती लेकर संगरूर के डीसी दे रहे खास संदेश

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी