हरमनदीप सिंह ने जीती स्टेट ओपन याटिग चैंपियनशिप

स्टेट याटिग चैंपियनशिप का खिताब हरमनदीप सिंह ने जीता है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन तेज हवा के बीच सेलर ने जीत के लिए कड़ा संघर्ष किया। प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर सिद्धार्थ कुमार चौहान और तीसरे स्थान पर आशीष परमार रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:00 AM (IST)
हरमनदीप सिंह ने जीती स्टेट ओपन याटिग चैंपियनशिप
हरमनदीप सिंह ने जीती स्टेट ओपन याटिग चैंपियनशिप

सिद्धार्थ दूसरे और आशीष परमार रहे तीसरे स्थान पर जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : स्टेट याटिग चैंपियनशिप का खिताब हरमनदीप सिंह ने जीता है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन तेज हवा के बीच सेलर ने जीत के लिए कड़ा संघर्ष किया। प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर सिद्धार्थ कुमार चौहान और तीसरे स्थान पर आशीष परमार रहे। चंडीगढ़ याटिग एसोसिएशन के प्रधान रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल पीके जेटली ने बताया कि चंडीगढ़ याटिग एसोसिएशन भविष्य में भी इस तरह के आयोजन कराने का इरादा रखती है। उन्होंने बताया कि हमारा मकसद विशेष रूप से ट्राईसिटी के युवाओं के बीच सेलिग को और अधिक लोकप्रिय बनाना है। विजेता हरमनप्रीत सिंह ने बताया कि वह मूलरूप से लुधियाना के रहने वाले हैं और मौजूदा समय में पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले वर्ष 2019 में चंडीगढ़ स्टेट याटिग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। वर्ष 2019 में ऑल इंडिया एनसीसी याटिग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। वर्ष 2019 और 2020 पंजाब यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में 1800 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीता था। टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रहने वाले सिद्धार्थ कुमार चौहान ने बताया कि वह सेक्टर -26 के रहने वाले हैं और मौजूदा समय में पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं। वह पिछले पांच सालों से याटिग कर रहे हैं और वर्ष 2018, 2019 और 2020 में उन्होंने 600 से 1200 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीता था। पिछले साल की स्टेट याटिग चैंपियनशिप में उन्होंने ब्रांज मेडल जीता था। टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहने वाले आशीष परमार ने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी में फिजिकल एजुकेशन में मास्टर कर रहे हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज याटिग चैंपियनशिप में वह वर्ष 2016, 2017 और 2018 से गोल्ड मेडल जीता, जबकि वर्ष 2019 और 2020 में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता। चंडीगढ़ स्टेट याटिग चैंपियनशिप 2018 और 2019 में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था।

chat bot
आपका साथी