गुलदाउदी से PU कैंपस गुलजार, हॉर्टिकल्चर की Nursury के पौधे बने शो का हिस्सा Chandigarh News

पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में मंगलवार को गुलदाउदी शो का अागाज हाे गया जिसका उद्घाटन वाइस चांसलर प्रो.राजकुमार ने किया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 02:58 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 02:58 PM (IST)
गुलदाउदी से PU कैंपस गुलजार, हॉर्टिकल्चर की Nursury  के पौधे बने शो का हिस्सा Chandigarh News
गुलदाउदी से PU कैंपस गुलजार, हॉर्टिकल्चर की Nursury के पौधे बने शो का हिस्सा Chandigarh News

चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में मंगलवार को गुलदाउदी शो का अागाज हाे गया, जिसका उद्घाटन वाइस चांसलर प्रो.राजकुमार ने किया। यह शो 15 दिसंबर तक चलेगा। इस दाैरान वाइस चांसलर ने हॉर्टिकल्चर विभाग के विजय बहादुर, आलोक सिंह और दया राम मालियों की उनकी कड़ी मेहनत के लिए सराहना की और सम्मानित किया।डीन यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन प्रो. शंकर झा और रजिस्ट्रार प्रो. कर्मजीत सिंह बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे। 

हॉर्टिकल्चर विभाग की नर्सरी के पौधे बने शो का हिस्सा

हॉर्टिकल्चर विभाग के डिविजनल इंजीनियर अनिल ठाकुर ने कहा कि इस बार हॉर्टिकल्चर डिविजन के कर्मियों द्वारा अपनी नर्सरी में तैयार किए गए पौधों को भी इस शो में शामिल किया गया है। उसके अलावा पीयू के कर्मचारियों और फैकल्टी सदस्यों के घर से भी गुलदाउदी को गार्डन में सजाया गया है।

इन पदाधिकारियों के पौधे भी शो में डिस्पले

हिंदी विभाग के चेयरमैन डॉ. गुरमीत सिंह, आर्ट हिस्ट्री एवं विजुअल आर्ट्स विभाग के चेयरपर्सन प्रो. तीर्थांकर भट्टाचार्या, गल्र्स हॉस्टल नंबर-3 की वार्डन प्रो.रवनीत कौर, पब्लिक रिलेशन की निदेश रेनुका बी. सलवान, सीनियर असिस्टेंट हनी ठाकुर ने भी इस शो में अपने गुलदाउदी के पौधे डिस्पले किए हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी