खुशखबरी .. पीयू कैंपस में डेढ़ साल बाद लौटी रौनक

पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में करीब डेढ़ साल बाद फिर से रौनक लौटनी शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 10:49 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 10:49 PM (IST)
खुशखबरी .. पीयू कैंपस में डेढ़ साल बाद लौटी रौनक
खुशखबरी .. पीयू कैंपस में डेढ़ साल बाद लौटी रौनक

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में करीब डेढ़ साल बाद फिर से रौनक लौटनी शुरू हो गई है। छात्र संगठनों के करीब महीने भर के विरोध-प्रदर्शन के बाद सोमवार से पीयू कैंपस को स्टूडेंट्स के लिए खोल दिया गया है। पीयू प्रशासन ने कैंपस को विभिन्न चरणों में खोलने का फैसला लिया है। पहले चरण में पीयू प्रशासन ने पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर साइंस संकाय में फाइनल कक्षाओं को ही खोलने का फैसला लिया है। सोमवार को यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस (यूआइपीएस) में एम फार्मा क्लास में 27 स्टूडेंट्स पहुंचे। कोविड की पहले डोज लगवा चुके स्टूडेंट्स को ही पीयू ने क्लास में एंट्री देने का फैसला लिया है। विभागाध्यक्ष प्रो. इंदू पाल कौर ने बताया कि 15 स्टूडेंट्स दोनों डोज लगवा चुके हैं। पीयू के केमिस्ट्री विभाग में तीसरे सेमेस्टर के 20 स्टूडेंट्स क्लास में पहुंचे। विभागाध्यक्ष डा. केएन सिंह ने कहा कि इस हफ्ते तक 25 से 30 स्टूडेंट्स क्लास में आने लगेंगे। पीयू डेंटल कॉलेज में भी तीसरे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स पहुंचे, पहले सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ने ऑफलाइन परीक्षा दी। डायरेक्टर डा. हेमंत बत्रा ने बताया कि जैसे जैसे स्थिति बेहतर होगी अन्य कक्षाओं की भी ऑफलाइन क्लास शुरू कर दी जाएगी। फिजिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव पुरी ने बताया कि स्टूडेंट्स ने ऑफलाइन कक्षाओं में आने के लिए आवेदन शुरू कर दिया है। पहले दिन ऑनलाइन ही कक्षाएं लगी हैं। पीयू हॉस्टल अलॉटमेंट शुरू

पीयू प्रशासन ने 13 सितंबर से हॉस्टल अलॉटमेंट शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार ग‌र्ल्स के लिए 225 सीटें और लड़कों के लिए 500 सीटें रिजर्व रखी गई हैं। हॉस्टल अलॉटमेंट के लिए पीयू ने कड़े नियम तय किए हैं। 72 घंटे पहले की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट और एक डोज लगी होनी अनिवार्य है। फिलहाल तीन साइंस और डेंटल कॉलेज फाइनल ईयर स्टूडेंट्स को ही हॉस्टल अलॉटमेंट की जा रही है। विभागाध्यक्ष की मंजूरी के बाद ही हॉस्टल अलॉटमेंट होगी। कोविड को देखते हुए स्टूडेंट को सिगल रुम अलॉटमेंट की जाएगी। पीयू के दो प्रोफेसर को मिला सम्मान (दोनों प्रोफेसर की फोटो साथ लें )

पीयू के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस (यूआइपीएस) के दो प्रोफेसर को फार्मा एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया है। अवार्ड पाने वालों में सीनियर प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह भूप और सीनियर प्रोफेसर ओपी कटारे शामिल हैं। शिक्षक दिवस पर दोनों प्रोफेसर को फार्मा लोक की ओर से सम्मानित किया गया है। प्रो.भूप ने अभी तक 16 किताबें और 410 रिसर्च पब्लिकेशन प्रकाशित हो चुके हैं। उधर प्रो.ओपी कटारे के 240 इंटरनेशनल रिसर्च पेपर और 4 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। दोनों ही प्रोफेसर फार्मास्यूटिकल साइंस के नामी प्रोफेसर हैं और इनके नाम कई पेटेंट हैं। दुनिया भर की यूनिवर्सिटी और रिसर्च केंद्रों की एडवाइजरी बोर्ड कमेटी में भी प्रो.भूप और प्रो.कटारे शामिल हैं। पीयू ने रिजल्ट घोषित किया

पीयू ने सोमवार को दिसंबर 2020 में आयोजित एमसीए चौथे सेमेस्टर और एमए ह्यूमन राइट्स एंड ड्यूटी चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स पीयू, कॉलेज और संबंधित विभाग की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी