टॉप 100 मेडिकल कालेजों में जीएमसीएच-32 13वें नंबर पर

देश के टॉप-100 मेडिकल कॉलेजों की सूची में चंडीगढ़ का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) 13वें स्थान पर है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:15 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:15 AM (IST)
टॉप 100 मेडिकल कालेजों में जीएमसीएच-32 13वें नंबर पर
टॉप 100 मेडिकल कालेजों में जीएमसीएच-32 13वें नंबर पर

जासं, चंडीगढ़ : देश के टॉप-100 मेडिकल कॉलेजों की सूची में चंडीगढ़ का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) 13वें स्थान पर है। मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया की ओर से समय-समय पर मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों का सर्वे किया जाता है। इसके बाद सर्वे रिपोर्ट को गवर्नमेंट पोर्टल पर शेयर किया जाता है। इस बार ईएमबीआइबीआइ की ओर से सर्वे किया गया। सर्वे में जीएमसीएच-32 को देश भर में 13वां रैंक मिला है। इस आधार पर की गई रैंकिग

ईएमबीआइबीआइ की ओर से देश के 100 मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण किया गया। इसमें प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज शामिल थे। सर्वे में छात्रों की गुणवत्ता, अनुसंधान आउटपुट, उद्योग इंटरफेस, प्रकाशन और अकादमिक आदि जैसे कारकों के आधार पर रैंकिग और रेटिग की गई। बीते वर्षो में अलग-अलग एजेंसी की ओर से किए गए सर्वे में जीएमसीएच-32 का अच्छा प्रदर्शन रहा है। मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से किए गए सर्वे में 25वां रैंक, कैरियर 360 की ओर से किए गए सर्वे में 8वां रैंक, इंडिया टुडे की रैंकिग में 15वां रैंक आया था। लुधियाना का क्रिसचियन मेडिकल कॉलेज 10वें स्थान पर

रैंकिग के अनुसार नई दिल्ली एम्स पहले स्थान पर, वेलोर स्थित क्रिसचियन मेडिकल कॉलेज दूसरे स्थान पर, लखनऊ स्थित किग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर, वाराणसी स्थित बीएचयू मेडिकल साइंस कॉलेज चौथे स्थान पर, पुदुचेरी स्थित जवाहरलाल इंस्टीट्यूट आफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च का पांचवें स्थान पर, मणिपाल स्थित कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज छठे स्थान पर, दिल्ली स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस सातवें स्थान पर, बेंगलुरू स्थित सेंट जोन मेडिकल कॉलेज आठवें स्थान पर, नई दिल्ली स्थित मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नौवें और लुधियाना का क्रिसचियन मेडिकल कॉलेज 10वें स्थान पर हैं।

chat bot
आपका साथी