पीएसईबी 12वीं के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने मारी बाजी

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने शुक्रवार को 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:51 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:51 AM (IST)
पीएसईबी 12वीं के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने मारी बाजी
पीएसईबी 12वीं के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने मारी बाजी

रोहित कुमार, मोहाली : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने शुक्रवार को 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। पीएसईबी की परीक्षाओं में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी। इस बार जहां 95.74 फीसद लड़के पास हुए, वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 97.34 रहा। वहीं पिछले साल की तुलना में इस बार 3.71 फीसद अधिक स्टूडेंट्स पास हुए। बोर्ड परीक्षाओं में रेगुलर तौर पर 2,92,663 स्टूडेंट्स ने एपीयर होना था, लेकिन कोविड के चलते परीक्षाएं नहीं हो सकी। इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर 2,82,349 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार बोर्ड ने दसवीं के 30, 11वीं के 30 और 12वीं के 40 अंकों और प्री बोर्ड के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार किया है।

बोर्ड चेयरमैन योगराज शर्मा ने परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए कहा कि जो स्टूडेंट्स रिजल्ट या पास प्रतिशत से संतुष्ट नहीं हैं, वह लिखित में परीक्षा दे सकेंगे। अगर कोविड के हालत बेहतर रहे तो इसलिए बोर्ड जल्द ही डेट घोषित करेगा।

इस बार रिजल्ट में 713 स्टूडेंट्स ने 33 फीसद से भी कम अंक हासिल किए हैं, जिन्हें ई ग्रेड दिया गया है। चेयरमैन ने कहा कि रिजल्ट के बाद अगर किसी स्टूडेंट को कोई त्रुटि लगती है तो वह 20 दिन के अंदर-अंदर बोर्ड के पास आवेदन कर सकता है। अगर कोई स्टूडेंट परिणाम से संतुष्ट नहीं तो उसे 15 दिन में परीक्षा देने के लिए स्व घोषणा पत्र संबंधित स्कूल को देना होगा। चेयरमैन ने कहा कि कोविड के हालत को देखते हुए बोर्ड परीक्षा के लिए डेट बाद में निर्धारित की जाएगी। स्टूडेंट्स का ग्राफ

स्टूडेंट्स अपीयर पास प्रतिशत

रेगुलर 292663 282349 96.48

लड़कियां 134672 131091 97.34

लड़के 157991 151258 95.74

अर्बन एरिया 122594 178461 96.63

रूरल एरिया 170069 163888 96.37

आदर्श स्कूल 74643 69652 93.31

एसोसिएट स्कूल 15784 14719 93.25

मेरिटोरियस स्कूल 4244 4233 99.74

सरकारी स्कूल 169492 166184 98.05

एडिड स्कूल 28500 27561 96.71 संकाय के हिसाब से पास प्रतिशत

संकाय अपीयर पास प्रतिशत

कॉमर्स 31562 29944 94.87

आ‌र्ट्स 207285 201264 97.10

साइंस 41537 39045 94

वोकेशनल 12279 12096 98.51 22175 को 90 फीसद से अधिक अंक

12वीं में 22175 ने 90 फीसद से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। 80 से 90 प्रतिशत के बीच में 88150, 70 से 80 प्रतिशत अंक लेने वालों में 119802, 60 से 70 के बीच 48843, 50 से 60 फीसद के बीच 3289, 40 से 50 फीसद अंक लेने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 88 है। आज देख सकेंगे रिजल्ट

बोर्ड की ओर से जारी 12वीं का परीक्षा परिणाम स्टूडेंट्स शनिवार सुबह 10 बजे से देख सकेंगे। रिजल्ट शुक्रवार को देखा जा सकता है इस कंफ्यूजन में बोर्ड की वेबसाइट पर शुक्रवार को ट्रैफिक बढ़ गया। इससे बोर्ड की साइट क्रेश हो गई। शनिवार को स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। पास प्रतिशत में रोपड़ नंबर वन, 99.57 फीसद हुए पास

जासं, मोहाली : पंजाब में पास प्रतिशत के मामले में रोपड़ जिला नंबर वन पर रहा। रोपड़ में 99.57 फीसद स्टूडेंट्स पास हुए। पटियाला 99.08 के साथ दूसरे, मुक्तसर साहिब 99.06 तीसरे, मोहाली 98.60 के साथ चौथे, फरीदकोट 98.46, मानसा 98.44, मोगा 98.28, पठानकोट 98.18, फतेहगढ़ साहिब व संगरूर 98.16,जालंधर 98.14, लुधियाना 97.93, बरनाला 97.62, कपूरथला 95.90, फिरोजपुर 95.62, बठिडा 95.54, एसबीएस नगर 95.50, तरनतारन 94.64, अमृतसर 94.46, होशियारपुर 93.94, गुरदासपुर 92.76, फाजिल्का 91.06 पास प्रतिशत के साथ क्रमवार स्थानों पर रहे।

chat bot
आपका साथी