निवेशकों का करोड़ों लेकर फरार जीबीपी ग्रुप के एमडी सतीश गुप्ता का वीडियो वायरल

जीरकपुर में बड़े प्रोजेक्ट शुरू कर उसे पूरा किए बिना निवेशकों का करोड़ों रुपये लेकर फरार गुप्ता बिल्डर एंड प्रमोटर्स (जीबीपी) के एमडी सतीश गुप्ता का एक वीडियो संदेश सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें सतीश गुप्ता ने खुद को बेकसूर बताया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:00 AM (IST)
निवेशकों का करोड़ों लेकर फरार जीबीपी ग्रुप के एमडी सतीश गुप्ता का वीडियो वायरल
निवेशकों का करोड़ों लेकर फरार जीबीपी ग्रुप के एमडी सतीश गुप्ता का वीडियो वायरल

जासं, जीरकपुर (मोहाली): जीरकपुर में बड़े प्रोजेक्ट शुरू कर उसे पूरा किए बिना निवेशकों का करोड़ों रुपये लेकर फरार गुप्ता बिल्डर एंड प्रमोटर्स (जीबीपी) के एमडी सतीश गुप्ता का एक वीडियो संदेश सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें सतीश गुप्ता ने खुद को बेकसूर बताया है। गुप्ता ने वीडियो संदेश के माध्यम से बताया है कि वह प्रोजेक्ट के सिलसिले में फंडिग के लिए ही विदेश आए हैं। सतीश गुप्ता ने अपने चैनल पार्टनर से कहा है कि वह हमेशा उनके साथ हैं। अफवाह फैलने से जो दिक्कतें आ रही हैं वह उसके लिए क्षमा मांगते हैं। मैं फंडिग के बाद वापस आकर सारे प्रोजेक्ट का संचालन करूंगा। अपने संदेश में सतीश गुप्ता ने कहा है कि निवेशक किसी भी समय उनके नंबर पर बात कर सकते हैं। उनकी गैरहाजिरी में उनका सारा काम संदीप बांसल देख रहे हैं।

हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद जब कुछ लोगों ने सतीश बंसल को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। उधर ,संदीप बांसल ने यह साफ किया है कि वह दो महीने पहले ही जीबीपी की नौकरी छोड़ चुका है और उसका इस ग्रुप से कोई लेनदेन नहीं है। गुप्ता बिल्डर्स के दुबई में होने को लेकर लगाए जा रहे कयास

इस बीच गुप्ता बिल्डर्स के अब दुबई में होने के क्यास लगाए जा रहे हैं। हालांकि शहर में यह भी चर्चा है कि गुप्ता बिल्डर्स विदेश नहीं भागे। वह अपने निवेशकों से वाट्सएप कॉल पर बात कर रहे हैं। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार करोड़ों का फ्रॉड कर गुप्ता बिल्डर्स दुबई में है, जिनके वहां होटल हैं। जबकि उन्होंने अपनी फैमिली काफी समय पहले ही कनाडा शिफ्ट कर दी थी। जीबीपी के खिलाफ दर्ज एफआइआर में सिर्फ एक शिकायतकर्ता का नाम

गौरतलब है कि जीरकपुर थाने में गुप्ता बिल्डर्स के खिलाफ जो एफआइआर (नंबर-511) दर्ज कर की गई है, उसमें किसी बड़े इनवेस्टर का नाम नहीं है। जबकि जीबीपी के एथेंस प्रोजेक्ट पर ऐसे इनवेस्टर भी पहुंचे थे, जिन्होंने बताया था कि उनके करोडों रुपये प्रोजेक्ट पर लगे हुए हैं। मगर केवल सारिका पोपलानी निवासी मोहाली को गुप्ता बिल्डर के खिलाफ शिकायतकर्ता बनाया गया है। उन्होंने 28 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। हैरानी की बात यह है कि गुप्ता बिल्डर्स ने करीब 45 सौ निवेशकों से करोड़ों रुपये का निवेश कराया है। ऐसे में सवाल है कि इस मामले में अभी तक कोई बड़ा इनवेस्टर शिकायत के लिए आगे क्यों नहीं आया। इतनी शिकायतों के बावजूद एफआइआर में और इनवेस्टरों को क्यों शामिल नहीं किया गया। कहीं ऐसा तो नहीं कि जीबीपी ग्रुप में जितने भी बड़े इनवेस्टरों ने इनवेस्ट किया वह ब्लैक मनी थी। रेरा ने लगाया था दो करोड़ 75 लाख का जुर्माना

करीब दो साल पहले रेरा की हिदायतों के उलट निर्माण करने पर जीबीपी पर दो करोड़ 75 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया था। लेकिन उसके बाद जीबीपी अपने नए प्रोजेक्ट लेकर आया, जिनमें भी रेरा के उलट काम करने की कई खामियां पाई गई, लेकिन जीबीपी के प्रोजेक्ट पर पंजाब के एक बड़े नेता का पैसा लगे होने के चलते इसे सीधे तौर पर नजरअंदाज किया गया। जीबीपी प्रोजेक्ट के सामान चोरी, कुछ लोगों ने की तोड़फोड़

जीबीपी ग्रुप के फरार होने के बाद लावारिस पड़े एथेंस प्रोजेक्ट पर अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की। प्रोजेक्ट पर पड़ा लाखों रुपये का समान भी चोरी हुआ है। वहीं अफवाहों का बाजार भी गर्म था कि यह सब निवेशकों ने किया है। रविवार को प्रोजेक्ट पर पहुंचे निवेशकों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। इनवेस्टरों ने कहा कि यह किसी इनवेस्टर का नहीं बल्कि प्रोफेशनल चोरों का काम है।

वहीं इनवेस्टरों ने एक कमेटी के गठन शुक्रवार को किया था। इसके बाद एक नई कमेटी बनाने की बात सामने आ रही थी, लेकिन वहां पहुंचे निवेशकों ने एकजुट होकर केस लड़ने की बात कही। वहां मौजूद निवेशकों ने कहा कि हम एक साथ जुड़कर एक ही कमेटी बनाकर कोर्ट केस लड़ेंगे। भले ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़े। वह इसके लिए तैयार हैं।

chat bot
आपका साथी