चंडीगढ़ में फ्री कोरोना टेस्ट, आज इन जगहों पर आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम

चंडीगढ़ में लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोबाइल टेस्टिंग वैन शुरू की है। यह टीम रोजाना शहर के विभिन्न एरिया में जाकर लोगों का फ्री कोरोना टेस्ट करती है। आज यह टीम शहर के सात जगह पर जाकर लोगों के टेस्ट करेगी।

By Ankesh KumarEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 11:30 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 11:30 AM (IST)
चंडीगढ़ में फ्री कोरोना टेस्ट, आज इन जगहों पर आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम
चंडीगढ़ में फ्री कोरोना टेस्ट, आज इन जगहों पर आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम।

चंडीगढ़, जेएनएन। शहर में शनिवार को सात जगहों पर मोबाइल टेस्टिंग टीम जाएगी। स्वास्थ विभाग के मुताबिक मोबाइल टीम नंबर एक बस स्टैंड सेक्टर-17, मोबाइल टीम नंबर-2 पेक चंडीगढ़, मोबाइल टीम नंबर 45 डीएवी स्कूल सेक्टर-15, एमटीएमएम हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कॉलेज मौलीजागरां और चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन, एमटी-22 पेक चंडीगढ़, एमटी-6 यूटी गेस्ट हाउस और एमटी-7 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दड़वा पर लोगों का लोगों की निशुल्क कोरोना टेस्टिंग की जाएगी।

13 सितंबर 2020 के बाद फिर शहर में आए एक दिन में 422 पॉजिटिव केस

कोरोना संक्रमण से लगातार मौत के मामले के बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई। सेक्टर-20 के 54 साल के शख्स की पीजीआइ में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। बुड़ैल की 44 साल की महिला की पीजीआइ में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। महिला को हृदय रोग था। मनीमाजरा के 28 साल के युवक की गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। इसके अलावा सेक्टर-23 की 65 साल की बुजुर्ग महिला की जीएमसीएच-32 में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। बुजुर्ग महिला को डायबीटिज और हाइपरटेंशन की बीमारी थी। अब तक कोरोना से 393 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, एक दिन में 422 नए काेरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें 232 पुरुष और 190 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गईं। अब तक 29,943 लोगों में कोराेना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इस समय 3,213 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 3,260 लोगों के काेरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई। स्वास्थ्य विभाग अब तक 3,34,548 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चका है। इनमें से 3,03,559 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 320 कोरेाना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 26,337 संक्रमित मरीज ठीक हाे चुके हैं। 1,046 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज किए गए। 105 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट शनिवार शाम तक आएगी।

chat bot
आपका साथी