चंडीगढ़ में आज सात जगह करवाएं फ्री कोरोना टेस्ट, शहर में अब तक 61,196 मरीजों ने दी कोरोना को मात

चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही मोबाइल कोरोना टेस्टिंग वैन आज शहर में सात जगह आएगी। जहां लोग फ्री में कोरोना टेस्ट करवा सकेंगे। हालांकि शहर में कोरोना संक्रमण की दर कम हो चुकी है लेकिन विभाग पूरी सतर्क है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 12:48 PM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 12:48 PM (IST)
चंडीगढ़ में आज सात जगह करवाएं फ्री कोरोना टेस्ट, शहर में अब तक 61,196 मरीजों ने दी कोरोना को मात
मोबाइल वैन शहर में रोजाना विभिन्न जगहों पर जाकर लोगों को फ्री कोरोना टेस्ट करती है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। विभाग कोरोना मामलों को लेकर बिल्कुल भी कोताही बरतना नहीं चाहता। इसलिए शहर में संदिग्ध कोरोना मरीजों को लेकर स्पेशल कोरोना मोबाइल टेस्टिंग वैन शुरू कर रखी है। यह मोबाइल वैन शहर में रोजाना विभिन्न जगहों पर जाकर लोगों को फ्री कोरोना टेस्ट करती है।

शहर में शुक्रवार को सात जगहों पर मोबाइल टेस्टिंग टीम आएगी। जहां लोगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट होगा। जानकारी के अनुसार मोबाइल टीम (एमटी) नंबर-1 सेक्टर-26 पुलिस हॉस्पिटल, एमटी नंबर-2 सेक्टर-17 आइएसबीटी, एमटी 45 कंटेनमेंट जोन ईस्ट और ईएआइ रामदरबार, एमटी एमएम कंटेनमेंट एरिया ईस्ट जोन और रेलवे स्टेशन, एमटी 22 कम्युनिटी डिस्पेंसरी धनास, एमटी 6 ईएसआइ डिस्पेंसरी सेक्टर-29 और एमटी 7 सेक्टर-26 सब्जी मंडी में निशुल्क टेस्ट होगा।

काेरोना संक्रमण की दर कम हो गई है। बीते 24 घंटे में छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमण दर 0.21 फीसद दर्ज की गई। सेक्टर-4,28,38,63 में एक-एक और ड्डूमाजरा में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। अब तक 62,051 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।कोरोन एक्टिव केस बढ़कर 44 तक पहुंच गए हैं।।बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। पिछले 24 घंटे में 2,156 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक 61,196 संक्रमित मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग अब तक 6,45,845 लोगों का कोरोना टेस्ट कर चुका है। इनमें से 5,82,470 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

अब तक 1,324 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए।अब तक संक्रमण से 811 लोगों की मौत हो चुकी है। तीन लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार शाम तक आएगी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 7,63,243 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। 104.58 फीसद वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं। इसी तरह 2,63,973 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।36.17 फीसद लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं। विभाग ने 18 साल से अधिक उम्र के 7,29,822 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है।

chat bot
आपका साथी