11वीं की दूसरी काउंसिलिंग के लिए पहुंचे चार हजार आवेदन

11वीं की दूसरी काउंसिलिंग में चार हजार से ज्यादा आवेदन पहुंचे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:15 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:15 PM (IST)
11वीं की दूसरी काउंसिलिंग के लिए पहुंचे चार हजार आवेदन
11वीं की दूसरी काउंसिलिंग के लिए पहुंचे चार हजार आवेदन

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : 11वीं की दूसरी काउंसिलिंग में चार हजार से ज्यादा आवेदन पहुंचे हैं। दूसरी काउंसिलिंग के लिए शिक्षा विभाग के पास 2375 सीटें खाली बची थीं जिसमें आ‌र्ट्स संकाय की 1079, कामर्स की 302, साइंस की 466 और वोकेशनल संकाय की 528 सीटें खाली थी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर रात 12 बजे तक थी और 20 सितंबर 12 बजे तक फीस जमा कराने का समय था। साइंस का नाम कुल सीट खाली सीट आवेदन

साइंस 3080 466 990

कामर्स 3900 302 810

आ‌र्ट्स 6600 1079 1600

वोकेशनल 528 1775 600 27 सितंबर से शुरू होगी पढ़ाई

आवेदन जमा होने के बाद 23 सितंबर दोपहर 12 बजे मेरिट लिस्ट जारी होगी। मेरिट लिस्ट में स्टूडेंट्स के स्कूल और संकाय की स्थिति साफ होगी। स्टूडेंटस फाइनल लिस्ट को देखकर 23 सितंबर दोपहर एक बजे से 25 सितंबर रात 12 बजे तक फीस जमा करवा सकेगा। 25 सितंबर रात 12 बजे तक जो स्टूडेंट्स फीस जमा नहीं करवा सकेगा उसे तीसरी काउंसिलिंग में भाग लेना होगा। दूसरी काउंसिलिंग में एडमिशन पाने वाले स्टूडेंट्स की आनलाइन और आफलाइन पढ़ाई 27 सितंबर से शुरू होगी। चार अक्टूबर के बाद होगी तीसरी काउंसिलिंग, यूटी के स्टूडेंट्स को मिलेगी प्राथमिकता

दो काउंसिलिग पूरी होने के बावजूद भी यदि 11वीं की सीटें खाली रह जाती हैं तो तीसरी काउंसिलिंग का आयोजन चार अक्तूबर को होगा। तीसरी काउंसिलिंग में चंडीगढ़ के सरकारी और प्राइवेट स्कूल से दसवीं कक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स को ही दाखिला मिलेगा।

chat bot
आपका साथी