ट्राईसिटी में कोरोना ने ली नौ की जान, मिले 1782 नए केस

कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को शहर में 602 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:56 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:56 AM (IST)
ट्राईसिटी में कोरोना ने ली नौ की जान, मिले 1782 नए केस
ट्राईसिटी में कोरोना ने ली नौ की जान, मिले 1782 नए केस

जासं, चंडीगढ़ : कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को शहर में 602 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें 337 पुरुष और 265 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई। वहीं शहर में संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई। सेक्टर-47 के 80 साल के बुजुर्ग की जीएमसीएच-32 में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। बुजुर्ग को डायबीटिज और हाइपरटेंशन की बीमारी थी। सेक्टर-24 के 92 साल के बुजुर्ग की जीएमसीएच-32 में मौत हो गई। सेक्टर-38 वेस्ट की 66 साल की बुजुर्ग महिला की जीएमएसएच-16 में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। सेक्टर-20 के 79 साल के बुजुर्ग की पीजीआइ में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। अब तक कोरोना से 421 लोगों की मौत हो चुकी है।

शहर में अब तक 35,148 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इस समय 3,959 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 3,026 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। 1,074 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए। 68 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट बुधवार दोपहर तक आएगी। चंडीगढ़

- शहर में कोरोना एक्टिव मरीज-3,959

- पिछले 24 घंटे में लोगों का कोरोना टेस्ट-3,026

- अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोग-35,148

- अब तक कोरोना से हुई कुल मौत-421 पंचकूला

- पंचकूला में एक्टिव केस हैं वर्तमान में - 2357

- अब तक कोरोना से हो चुकी है मौत पंचकूला में - 172 मोहाली

एक्टिव केस हैं वर्तमान में मोहाली में - 6555

- कोरोना संक्रमण से अब तक चा चुकी है जान -511 पंचकूला में 483 और लोगों में हुई संक्रमण की पुष्टि

जासं, पंचकूला : जिले में मंगलवार को 483 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें पंचकूला शहर के 299 मामले हैं। सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि अब तक जिले में 23637 लोग कोरोना वायरस की चपेट मे आ चुके हैं। अब तक 218 हेल्थ केयर वर्कर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। पंचकूला में अब 14 हजार 835 पॉजिटिव केस ठीक हो गए हैं और 2357 मामले एक्टिव हैं। संक्रमण के मामले में सबसे आगे मोहाली, पांच की मौत, 697 नए केस

जासं, मोहाली : जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 697 नए केस मिले। वहीं पांच संक्रमितों की जान चली गई। जबकि 527 लोगों ने कोविड को मात दी है। जिले में अब कोविड के कुल मरीजों की संख्या 37562 पहुंच गई है। जबकि 30496 ने कोविड को मात दी है। जिले में 6555 केस एक्टिव है। कोविड से अब तक 511 लोगों की जान गई है। मंगलवार को मोहाली अर्बन में सबसे ज्यादा 333 केस मिले। डेराबस्सी में तीस, ढकौली में पचास, लालडू में चौदह, बूथगढ़ में 19, घडूआ में 41, खरड़ में 89, कुराली में प्रदंह और बनूड़ में छह मामले मिले स्वास्थ्य विभाग लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगाने की अपील कर रहा है।

chat bot
आपका साथी