Chandigarh Coronavirus Vaccination: चंडीगढ़ में अब तक चार लाख लोगों ने कराया टीकाकरण

Chandigarh Coronavirus Vaccination शहर में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हाे गई है। 24979 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 14511 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 22774 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 14289 दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:52 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:52 AM (IST)
Chandigarh Coronavirus Vaccination: चंडीगढ़ में अब तक चार लाख लोगों ने कराया टीकाकरण
शहर में शनिवार को 5,518 लोगों ने टीकाकरण कराया। (सांकेतिक तस्वीर)

चंडीगढ़, जेएनएन। शहर में शनिवार को 5,518 लोगों ने टीकाकरण कराया। 18 से 44 साल की उम्र के 4,708 लोगों ने टीकाकरण कराया। अब तक 4,00,546 लोग टीकाकरण करा चुके हैं। 24,979 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 14,511 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 22,774 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 14,289 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 18 से 44 साल की उम्र के अब तक 87,736 लोग वैक्सीन की पहली डोज और आठ लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

विभाग ने 45 से 60 साल की उम्र के 1,11,903 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 13,314 लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 60 साल से अधिक उम्र के 77,437 लोग वैक्सीन की पहली डोज और 33,595 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 35,679 हेल्थ केयर वर्करों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। 24,979 यानी 70.01 फीसद हेल्थ केयर वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं। इसके अलावा 30,154 फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। 22,774 यानी 75.53 फीसद फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं।

शहर में आज यहां आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम

मोबाइल टीम नंबर जगह

एमटी नंबर-1 आईएसबीटी सेक्टर-17

एमटी नंबर-2 कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-25

एमटी 45 जीएमएसएसएस सेक्टर-45

एमटी एमएम कंटेनमेंट एरिया ईस्ट जोन और रेलवे स्टेशन

एमटी 22 कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-22 बी

एमटी 6 कंटेनमेंट जोन

एमटी 7 सब्जी मंडी सेक्टर-26

यह भी पढ़ें-Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: लुधियाना में आज 150 केंद्रों पर होगी वैक्सीनेशन, जानें डिटेल

रेलवे ने भी चलाया है टीकाकरण अभियान

गाैरतलब है कि कुछ दिन पहले उत्तर रेलवे अम्बाला डिवीजन के कोविड मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन, चंडीगढ़ और घग्घर रेलवे स्टेशन के सेकंड क्लास वेटिंग हॉल में विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य कार्य स्थलों पर अधिकतम संख्या में पात्र लोगों को टीका लगाना है। सभी रेलवे स्टेशन पर कोविशिल्ड टीकों के साथ कुल 626 कर्मचारियों, उनके परिवारों, कुली और वेंडर्स को टीका लगाया गया था।

chat bot
आपका साथी