चंडीगढ़ में चार नए संक्रमित

शहर में शनिवार को चार कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए गए। सेक्टर-22 में सेक्टर-26 33 और बुड़ैल में कोरोना संक्रमित मामले सामने आए। इनमें दो पुरुष और दो महिलाएं संक्रमित पाई गईं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:00 PM (IST)
चंडीगढ़ में चार नए संक्रमित
चंडीगढ़ में चार नए संक्रमित

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : शहर में शनिवार को चार कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए गए। सेक्टर-22 में, सेक्टर-26, 33 और बुड़ैल में कोरोना संक्रमित मामले सामने आए। इनमें दो पुरुष और दो महिलाएं संक्रमित पाई गईं। अब तक 61,922 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। अब तक कोरोना से 809 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को 0.27 फीसद की दर से संक्रमित मामले दर्ज किए गए। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत चार संक्रमित मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग अब तक 6,03,476 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिग कर चुका है। इनमें से 5,40,266 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

सिर्फ 32 कोरोना एक्टिव मरीज

शहर में इस समय सिर्फ 32 कोरोना एक्टिव मरीज हैं। छह संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 61,081 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1,473 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिग की गई। अब तक टेस्टिग के दौरान 1,288 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए। 35 लोगों के कोविड सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, इनकी जांच रिपोर्ट रविवार शाम तक आएगी।

सरकारी अस्पतालों में कोविड बेड की स्थिति

अस्पताल कुल बेड बेड पर भर्ती खाली बेड

पीजीआइ 89 20 69

जीएमसीएच-32 67 01 66

सिविल अस्पताल सेक्टर-45 42 0 42

जीएमएसएच-16 242 06 236

पंजाब यूनिवर्सिटी आर्मी हॉस्पिटल 100 0 100 प्राइवेट अस्पताल में कोविड बेड की स्थिति

अस्पताल बेड की संख्या कोविड बेड खाली बेड

ईडन अस्पताल 05 0 05

सिटी हॉस्पिटल 09 0 09

लैंडमार्क हॉस्पिटल 06 0 06

मुकट हॉस्पिटल 13 0 13

हीलिग हॉस्पिटल 12 0 12

संतोख हॉस्पिटल 10 0 10

केयर पार्टनर 05 0 05 मिनी कोविड केयर सेंटर की स्थिति

अस्पताल का नाम कुल बेड भर्ती खाली बेड

बाल भवन सेक्टर-23 50 0 50

इंदिरा हॉलीडे होम सेक्टर-24 39 0 39

ओरबिदो स्कूल सेक्टर-27 0 0 0

यूनाइटेड सिख स्पोटर्स काम्पलेक्स सेक्टर-43 50 0 50 रिपोर्ट विशाल पाठक

chat bot
आपका साथी