मंडियों में नहीं हो रही गेहूं की फसल की लिफ्टिंग, पूर्व सांसद सदस्य चंदूमाजरा ने सुनी आढ़तियों की समस्याएं

प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि आढ़ती बेहद परेशानी में हैं सवा लाख टन गेहूं की खरड़ की मंडी से लिफ्टिंग नहीं हुई। मंडी में जल्द ही मक्की सूरजमुखी की फसल आने लगेगी तो किसान इन फसलों को कहां लेकर जाएंगे। खरीद के बाद आढ़ती कहां रखेंगे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 02:48 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 02:48 PM (IST)
मंडियों में नहीं हो रही गेहूं की फसल की लिफ्टिंग, पूर्व सांसद सदस्य चंदूमाजरा ने सुनी आढ़तियों की समस्याएं
श्री आनंदपुर साहिब से पूर्व सांसद व शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा की फाइल फोटो।

खरड़ (मोहाली), जेएनएन। पंजाब में मंडियों में जमा गेहूं की फसल की लिफ्टिंग नहीं हो रही है। आने वाले दिनों में पंजाब के हालात और खराब हो जाएंगे। श्री आनंदपुर साहिब से पूर्व सांसद सदस्य व शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आढ़तियों और मजदूरों की अदायगी नहीं की है। चंदूमाजरा ने अनाज मंडी खरड़ में आढ़तियों को पेश आ रही मुश्किलों को सुना।

सवा लाख टन गेहूं की लिफ्टिंग बाकी

प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि आढ़ती बेहद परेशानी में हैं, सवा लाख टन गेहूं की खरड़ की मंडी से लिफ्टिंग नहीं हुई। मंडी में जल्द ही मक्की, सूरजमुखी की फसल आने लगेगी तो किसान इन फसलों को कहां लेकर जाएंगे। खरीद के बाद आढ़ती कहां रखेंगे। चंदूमाजरा ने पंजाब मंडीकरण बोर्ड के सचिव से अपील की है कि वह मंडी से गेहूं की फसल की तुरंत लिफ्टिंग करवाएं और आढ़तियों व मजदूरों का बनता भुगतान करें। आढ़तियों ने कहा कि मजदूर अपने घर जा रहे हैं। सरकार ने मजदूरों और आढ़तियों की बनती रकम उनके खातों में नहीं डाली है।

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए उचित प्रबंध किए जाने की मांग

चंदूमाजरा ने कहा कि पंजाब सरकार कोविड के मामलों से निपटने में भी सफल नहीं हो रही। इस समय विपक्ष से सत्ताधारी सरकार को जो मदद चाहिए मिलेगी। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री को चाहिए कि वे लोगों को ज्यादा से ज्यादा बेहतर चिकित्सक सुविधा मुहैया करवाए। चंदूमाजरा ने कहा कि लोगों को वैक्सीनेशन नहीं मिल रही है। जिस कारण हर किसी को टीका नहीं लग पा रहा है। उन्होंने कहा कि मरीजों के टीकाकरण के लिए भी उचित प्रबंध किए जाए।

chat bot
आपका साथी