चंडीगढ़ पुलिस के पूर्व डीएसपी की एफबी आइडी हैक, फ्रेंड्स को मैसेज कर पैसे मांग रहा हैकर

चंडीगढ़ में हैकर यूटी पुलिस के रिटायर्ड डीएसपी प्रेम चौहान की फेसबुक आइडी नकली बनाकर पैसे की डिमांड कर रहे हैं। आइडी के जुड़े फ्रेंड्स को मैसेज भेजकर हालचाल पूछने के बाद अलग-अलग बहाने बनाकर पैसे की डिमांड कर रहे है।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:40 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:40 AM (IST)
चंडीगढ़ पुलिस के पूर्व डीएसपी की एफबी आइडी हैक, फ्रेंड्स को मैसेज कर पैसे मांग रहा हैकर
चंडीगढ़ के पूर्व डीएसपी की एफबी आइडी से हैकर द्वारा भेजे जा रहे मैसेज।

चंडीगढ़ [कुलदीप शुक्ला]। यूटी पुलिस विभाग के रिटायर्ड और वर्तमान अधिकारियों पर साइबर क्रिमिनल की नजर है। इसके बावजूद यूटी पुलिस आरोपित हैकर तक पहुंचने में अब तक नाकाम साबित हुई है। अब हैकर यूटी पुलिस के रिटायर्ड डीएसपी प्रेम चौहान की फेसबुक आइडी नकली बनाकर पैसे की डिमांड कर रहे हैं। हैकर पूर्व डीएसपी प्रेम चौहान की आइडी के जुड़े फ्रेंड्स को मैसेज भेजकर हालचाल पूछने के बाद अलग-अलग बहाने बनाकर पैसे की डिमांड कर रहे है।

कांग्रेस के प्रवक्ता हरमेल केशरी ने बताया कि पूर्व डीएसपी प्रेम चौहान उनके फेसबुक फ्रेंड है। शनिवार की सुबह उनके फेसबुक मैसेंजर पर प्रेम चौहान की आइडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। पहलेे से फेसबुक फ्रेंड होने के बावजूद दोबारा से फ्रेंड रिक्वेस्ट आने पर ही उनको संदेह हो गया। हालांकि, थोड़ी देर बाद मैसेंजर पर मैसेज आया कि क्या हालचाल है। जवाब देने पर हैकर ने कहा कि एक छोटा सा काम था। जब काम पूछा तो हैकर ने 10 हजार रुपये की डिमांड कर दी। जिससे उन्हे कंफर्म हो गया कि आइडी से छेड़छाड़ कर पैसे की डिमांड की जा रही है।

रिटायर्ड एसपी की आइडी भी हो चुकी हैक  

पूर्व एसपी रोशन लाल ने बताया कि दोपहर उनके किसी जानकार का काल आया कि आपने मैसेंजर के थ्रू 15 हजार रुपये की डिमांड की है। जिसके बाद उन्होंने तुरंत अपनी दूसरी बनी आइडी को चेक किया और साइबर सेल में तत्काल शिकायत कर दी। इसके अलावा एसपी रोशनलाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े अपने लोगों को धोखाधड़ी की कोशिश करने की जानकारी भी अपने लोगों को दे दी।

इससे पहले पूर्व डीएसपी क्राइम की सोशल मीडिया से फोटो चोरी कर हैकर ने नकली फेसबुक आइडी बना ली। जिसके बाद फ्रेंड लिस्ट में शामिल दोस्तों को मैसेज और रिक्वेस्ट भेजकर मदद के बहाने पैसे मांगने लगा।  पूर्व डीएसपी क्राइम जगबीर सिंह को अपनी नकली फेसबुक आइडी बनाकर पैसे मांगने की जानकारी मिली। आरोपित साधारण हालचाल पूछने के बाद अलग-अलग तरह मजबूरी बताकर तत्काल पैसे ट्रांसफर करने की बात करने लगता है। हालांकि, जगबीर सिंह द्वारा तुरंत अलर्ट होने से हैकर किसी को भी अपना शिकार नही बना सका।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी