Chandigarh Coronavirus Update : चंडीगढ़ में चार मरीजों की मौत, 253 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले

बुधवार को शहर में 180 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। शहर में अब तक 10726 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है।शहर में 2537 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। नए मामलों में 109 पुरुष और 71 महिलाएं हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 08:01 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:10 PM (IST)
Chandigarh Coronavirus Update : चंडीगढ़ में चार मरीजों की मौत, 253 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले
चंडीगढ़ में 293 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

चंडीगढ़ [विशाल पाठक]। शहर में वीरवार को काेरोना से चार लोगों की मौत हो गई जबकि 254 नए केस दर्ज किए गए हैं। किशनगढ़ की 42 साल की महिला ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसे हाइपरटेंशन और डायबीटिज की भी बीमारी थी। सेक्टर-32 के 72 साल के बुजुर्ग की मुकुट हाॅस्पिटल में मौत हुई है। उसे डायबीटिज की बीमारी भी थी। सेक्टर-25 के 76 साल के बुजुर्ग की गवर्नमेंट मल्टी स्पेशएलिटी हॉस्पिटल (जीएमएसएच-16) में इलाज के दौरान मौत हो गई। बुजुर्ग को एआरडीएस था। बुड़ैल के रहने वाले 41 साल के शख्स की जीएमसीएच-32 में बीते मंगलवार को कोरोना से मौत हो गई थी। शहर में अब तक कोरोना से 144 लोगों की मौत हो चुकी है।

253 नए कोरोना पॉजिटिव केस अाए सामने

चंडीगढ़ में वीरवार को 253 नए काेरोना पॉजिटिव केस सामने आए। शहर में अब तक 10,968 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हाे चुकी है। इस समय 2,482 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। वीरवार को जो संक्रमित मामले सामने आए, उनमें 161 पुरुष और 92 महिलाएं हैं।

293 संक्रमित मरीज हुए ठीक

वीरवार को शहर में 293 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अभी तक 8,342 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि शहर में अब तक 69,528 लोगों के काेरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा चुकी है। इनमें से 58,154 लोगों की काेरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 406 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए हैं। वीरवार को रैंडम सैंपलिंग के जरिए 173 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। इनकी रिपोर्ट शुक्रवार दोपहर तक आएगी।

----

पंचकूला में चारी की मौत, 107 नए केस

इधर, पंचकूला में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण चार और लोगों की मौत हो गई। यहां अब तक 75 लोगों की कोरोना वायरस जान ले चुका है। वीरवार को 107 नए केस भी रिपोर्ट किए गए हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी