रेमडेसिविर इंजेक्शन की अवैध डील करते पांच लोगों को दबोचा

सेक्टर-17 स्थित ताज होटल में रविवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन की अवैध डील की जा रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:29 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:29 AM (IST)
रेमडेसिविर इंजेक्शन की अवैध डील करते पांच लोगों को दबोचा
रेमडेसिविर इंजेक्शन की अवैध डील करते पांच लोगों को दबोचा

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सेक्टर-17 स्थित ताज होटल में रविवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन की अवैध डील की जा रही थी। सूचना पर ऑपरेशन सेल ने होटल में छापेमारी कर आरोपितों को बिना परमिट व लाइसेंस के इंजेक्शन की खरीद-फरोख्त करते हुए रंगेहाथ दबोचा। दरअसल बद्दी स्थित हेल्थ बायोटेक लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी होटल में रेमडेसिविर इंजेक्शन के सैंपल लेकर डील के लिए आया था। ऑपरेशन सेल के एएसआइ सुरजीत सिंह, एरिया ड्रग इंस्पेक्टर और सेक्टर-17 थाना पुलिस ने होटल में छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान केरल के 21 वर्षीय अभिषेक पीवी, दक्षिण दिल्ली के सुशील कुमार, मध्यप्रदेश के भोपाल के प्रभात त्यागी, केरल के फिलिप जैकॉब ओक्सिलियम पाला और केपी फ्रांसिस के रूप में हुई है।

बद्दी की फैक्ट्री से पकड़ी तीन हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की डोज

ऑपरेशन सेल ने जब पांचों आरोपितों को पकड़कर पूछताछ की तो पता चला कि तीन हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की डील होनी थी। होटल में डील के लिए सिर्फ सैंपल लाए गए थे। ऑपरेशन सेल ने पूछताछ के बाद बद्दी स्थित हेल्थ बायोटेक लिमिटेड मेन्युफैक्चरर कंपनी में छापेमारी की। जहां पुलिस को रेमडेसिविर इंजेक्शन की तीन हजार डोज बरामद हुई। जोकि बिना लाइसेंस व परमिट के लोकल मार्केट में बेचने के लिए गैर कानूनी ढंग से निकाली गई थी। दरअसल रेमडेसिविर इंजेक्शन का प्रयोग कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में किया जा रहा है। लगातार संक्रमित मामले बढ़ने के कारण मार्केट में इंजेक्शन की कमी हो गई है। लेकिन कई मेन्युफैक्चरर रेमडेसिविर इंजेक्शन को बिना लाइसेंस व परमिट के लोकल मार्केट में सीधा केमिस्ट शॉप और अन्य डीलर को बेच रह हैं। जिस कारण अस्पताल में इंजेक्शन की कमी हो रही है। इसके अलावा मार्केट में जो रेमडेसिविर इंजेक्शन तीन से पांच हजार रुपये का है उसकी नौ से 10 हजार रुपये कीमत वसूली जा रही है।

हेल्थ बायोटेक लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर गौरव चावला भी गिरफ्तार

रेमडेसिविर इंजेक्शन की अवैध डील करने पर हेल्थ बायोटेक लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर जीरकपुर निवासी गौरव चावला को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। क्योंकि भारत सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन को सीधा मार्केट में बेचने पर रोक लगाई गई है। लेकिन कंपनी ने इन इंजेक्शन को लोकल मार्केट में सीधा बेचा जा रहा था। पुलिस ने पकड़े गए पांचों आरोपित पर आइपीसी की धारा-420, 120बी, ईसी एक्ट 1955 के सेक्शन-7 और ड्रग्स व कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 के सेक्शन-27 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी