चंडीगढ़ में पांच और नए ऑक्सीजन प्लांट होंगे इंस्टॉल, एक मिनट में 190 मरीजों को 5 लीटर तक पहुंचेगी Oxygen

चंडीगढ़ में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी अब नहीं होगी। क्योंकि शहर के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में पांच और नए ऑक्सीजन प्लांट इंस्टॉल किए जाएंगे। वहीं इससे पहले वीरवार को जीएमएसएच-16 में नए लगाए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया था।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 08:42 AM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 08:42 AM (IST)
चंडीगढ़ में पांच और नए ऑक्सीजन प्लांट होंगे इंस्टॉल, एक मिनट में 190 मरीजों को 5 लीटर तक पहुंचेगी Oxygen
नए लगाए जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट शहर के विभिन्न अस्पातालों में इंस्टॉल किए जाएंगे। सांकेतिक चित्र

विशाल पाठक, चंडीगढ़। शहर में जल्द ही पांच और नए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट इंस्टॉल किए जाएंगे। केंद्र सरकार की ओर से इन ऑक्सीजन प्लांट को इंस्टॉल किए जाने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। जानकारी के अनुसार ये ऑक्सीजन प्लांट सिविल हॉस्पिटल सेक्टर 48, सिविल हॉस्पिटल मनीमाजरा, सिविल हॉस्पिटल सेक्टर 45, सिविल हॉस्पिटल सेक्टर 22 और ईएसआइ अस्पताल राम दरबार में यह ऑक्सीजन प्लांट इंस्टॉल किए जाएंगे। शहर में जितने भी ऑक्सीजन प्लांट इंस्टॉल किए जा रहे हैं यह एक मिनट में 190 मरीजों को 5 लीटर तक मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में सफल हैं। वहीं, वीरवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर-16 में लगाए गए नए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया था। उन्होंने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिये देशभर के अस्पतालों में नए इंस्टॉल किए गए ऑक्सीजन प्लांटों की शुरुआत की थी।

शहर में जिन पांच नए ऑक्सीजन प्लांट को लगाने के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मिली है उनमें सेक्टर 48 सिविल अस्पताल में 400 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन पैदा करने वाला प्लांट लगेगा। जबकि सिविल अस्पताल मणिमाजरा मैं भी 400 लीटर प्रति मिनट, सिविल अस्पताल सेक्टर 45, 22 और ईएसआइ राम दरबार में 300 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन पैदा करने वाला प्लांट लगाया जाएगा।

दो ऑक्सीजन प्लांट हो चुके हैं मंजूर

इन पांच नए ऑक्सीजन प्लांट के अलावा दो और ऑक्सीजन प्लांट सैंक्शन हो चुके हैं जो कि कभी भी इंस्टॉल किए जा सकते हैं और इनकी जल्द ही शुरुआत होगी जो दो नए ऑक्सीजन प्लांट सैंक्शन किए गए हैं। उनमें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 में 800 लीटर प्रति मिनट और गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 16 में 800 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन पैदा करने वाला प्लांट जल्द ही इंस्टॉल होगा।

शहर में अभी तक 5 प्लांट हो चुके हैं इंस्टॉल

शहर में अभी तक 5 ऑक्सीजन प्लांट इंस्टॉल किए जा चुके हैं जिनमें पीजीआइ चंडीगढ़ में एक-एक हजार लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन पैदा करने वाले दो प्लांट लगाए गए हैं। जीएमसीएच 32 में 1000 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन पैदा करने वाला प्लांट लगाया गया है। सिविल अस्पताल सेक्टर 48 में 100 लीटर प्रति मिनट और जीएमएसएच 16 में 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन पैदा करने वाला प्लान पहुंचाया गया है।

chat bot
आपका साथी