फर्स्ट दिनेश मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने सनराइज क्रिकेट अकादमी को 64 रन से हराया

228 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 36 ओवर में 163 रन ही ऑलआउट हो गई। इसमें टीम के बल्लेबाज विश्वजीत ने 41 रन व अभिनव शर्मा के 25 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 11:34 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 11:34 AM (IST)
फर्स्ट दिनेश मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने सनराइज क्रिकेट अकादमी को 64 रन से हराया
बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए अनुराग शर्मा को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

जागरण सवांददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने सनराइज क्रिकेट अकादमी को 64 रनों से हराकर  फर्स्ट दिनेश वर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में जीत दर्ज की। आइवीसीए क्रिकेट मैदान डेराबस्सी में खेले जा रहे मुकाबले में चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी पहले बल्लेबाजी की। चंडीगढ़ के बल्लेबाज प्रथम सोढ़ी ने 7 चौकों की मदद से 66 रन, शुभम आर्य ने 4 चौकों व एक छक्के की मदद से 42 रन और पारस ने 4 चौकों के सहयोग से 39 रन की पारी खेली। तीनों बल्लेबाजों की मजबूत पारियों की बदौलत टीम ने 40 ओवर में 7 विकेट खोकर 227 रन बनाए।

वहीं, सनराइज क्रिकेट अकादमी की तरफ से अर्शनूर सिंह पन्नू ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 39 रन देकर 4 विकेट लिए। विश्वजीत और जसकीरत सिंह ने एक-एक विकेट झटका। 228 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 36 ओवर में 163 रन ही ऑलआउट हो गई। इसमें टीम के बल्लेबाज  विश्वजीत ने 41 रन व अभिनव शर्मा के 25 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। विजेता टीम की ओर से अनुराग शर्मा ने 37 रन देकर 4 विकेट, हरीश कुमार ने 32 रन देकर 2 विकेट, शिवांग ने 25 रन देकर 2 विकेट और पारस व अभिषेक ने एक-एक विकेट झटके। मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए अनुराग शर्मा को बीसीसीआइ के चीफ स्कोरर राजेश अरोड़ा ने उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

चैंपियन क्रिकेट अकादमी ने दर्ज की शानदार जीत

दूसरे मैच में चैंपियन क्रिकेट अकादमी खरड़ ने सी क्रिकेट अकादमी-ए को 7 विकेट से हराकर कर मुकाबले अगले दौर में प्रवेश किया। पराजित टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज ठाकुर के 32 रन व युवराज  के 32 रन और दक्ष के 24 रनों की पारी के सहयोग से 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए। चैंपियन अकादमी की तरफ से लक्ष्य वर्मा, दुष्यंत ने दो- दो विकेट झटके। नमन, अक्षित और आयुष को एक-एक मिला। जवाब में चैंपियन क्रिकेट अकादमी खरड़ ने 19.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें आर्यन वर्मा ने सात चौके व एक छक्के की मदद से 68 रन व पीयूष के नाबाद 51 रन व अक्षित ने 39 रनों  की बेहतरीन पारी खेली। पराजित टीम की ओर से उद्धव जिंदल ने 53 रन देकर 2 विकेट और मनन रजन ने एक विकेट झटका। आर्यन शर्मा को बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

chat bot
आपका साथी