मोहाली में शुरू हुआ पहला CNG स्टेशन, पेट्रोलियम मंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया उद्घाटन

सीएनजी स्टेशनों के स्थापना की गति पर धमेन्द्र प्रधान ने कहा कि देश की 72 फीसद जनसंख्या और 52 फीसद भूगौलिक एरिया सिटी गैस डिस्टीब्यूशन (सीजीडी) द्वारा कवर किया जा चुका है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 09:58 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 09:58 AM (IST)
मोहाली में शुरू हुआ पहला CNG स्टेशन, पेट्रोलियम मंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया उद्घाटन
मोहाली में शुरू हुआ पहला CNG स्टेशन, पेट्रोलियम मंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया उद्घाटन

मोहाली, जेएनएन। केंद्रीय पेट्रोलियम व नेचुरल गैस तथा स्टील मंत्री धमेन्द्र प्रधान ने कोरोना के चलते गत दो माह से लंबित पड़े मोहाली जिले के पहले सीएनजी स्टेशन का वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। प्रधान ने पंजाब में कुल चार सीएनजी स्टेशनों का उद्घाटन किया। इसमें दो स्टेशन जिला पटियाला और एक-एक मोहाली और संगरुर जिले में है। मोहाली का यह पहला सीएनजी स्टेशन लांडरां-चुन्नी स्टेट हाईवे 12ए पर स्थित मिडवे एचपी सेंटर के नाम से है। 

सीएनजी स्टेशनों के स्थापना की गति पर धमेन्द्र प्रधान ने कहा कि देश की 72 फीसद जनसंख्या और 52 फीसद भूगौलिक एरिया सिटी गैस डिस्टीब्यूशन (सीजीडी) द्वारा कवर किया जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि ऊर्जा दक्षता की दिशा में देश भर में शुद्ध और सस्ती सीएनजी उपलब्ध करवाना मंत्रलय का लक्ष्य है। भविष्य में सभी प्रकार के ईंधन जिसमें सीएनजी भी शामिल है, लोगों को मोबाइल डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।  इस मौके पर टोरेंट गैस के निदेशक जिनल मेहता ने बताया कि टोरेंट गैस ने जून 2021-22 तक देश भर में 200 सीएनजी स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें बीस सीएनजी स्टेशन पटियाला, संगरुर और मोहाली के लिए तय हैं।

----------------------------------- 

कुदरत की खुशी कैनवास पर

इंसान कैद हुआ तो कुदरत खिल गई। हवा साफ हुई, पेड़ों में बहार आई, मौसम सुहावना हो गया। लॉकडाउन का एक सकारात्मक असर ये था, जिसे आर्टिस्ट सतवंत सुमेल ने अपनी पेंटिंग में खूबसूरती से दर्शाया। चंडीगढ़ ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित ऑनलाइन एग्जिबीशन में सतवंत की ये पेंटिंग प्रदर्शित की गई है। प्रदर्शनी की शीर्षक लॉकडाउन में कला रहा। सतवंत की पेंटिंग शहर की खूबसूरती को दिखाती है, जिसमें रगों का मेल और खूबसूरत कंपोजीशन देखने को मिलती है। सतवंत ने कहा कि लॉकडाउन में हालांकि काफी मुश्किलात आई, लेकिन कुदरत को इससे काफी फायदा हुआ। हम जानते हैं कि अपने फायदे के लिए इंसान ने कुदरत को कितना नुकसान पहुंचाया है। कुछ दिन कुदरत को राहत के मिले, तो हमने देखा कि कैसे ये खिल गई। मेरी पेंटिंग ये भी संदेश दे रही है कि कैसे हम इसके साथ तालमेल बना कर चलें, ताकि हम दोनों ही खुश रहें। ये खूबसूरत हमें लॉकडाउन ने बख्शी है, उम्मीद है कि हम लॉकडाउन के खुलने पर इसे बरकरार रखें।

chat bot
आपका साथी