चंडीगढ़ क्रिकेट स्टेडियम-16 में लगी आग, मैदान में चल रहा था मैच, चारों तरफ फैला धुंआ

क्रिकेट स्टेडियम -16 में सोमवार को अचानक आग लग गई। जब यह घटना हुई तो उस दौरान मैदान में मैच चल रहा था। हालांकि इस घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 03:46 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 03:46 PM (IST)
चंडीगढ़ क्रिकेट स्टेडियम-16 में लगी आग, मैदान में चल रहा था मैच, चारों तरफ फैला धुंआ
चंडीगढ़ क्रिकेट स्टेडियम-16 में आग लगने से निकलता धुआं।

चंडीगढ़, जेएनएन। क्रिकेट स्टेडियम -16 में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल क्रिकेट स्टेडियम -16 में सोमवार को दिव्यांग प्रीमियर के लीग मुकाबले के साथ फाइनल मैच का आयोजन होना था। इसी दौरान जब क्रिकेट स्टेडियम -16 के मीडिया सेंटर में दोनों टीमें व आयोजन समिति के सदस्य खाना  खाने के लिए पहुंचे, तो अचानक यहां हाथ सुखाने के लगाई गई मशीन (हैंड ड्रायर) में शॉट सर्किट की वजह से आग भड़क गई। जिस वजह से मीडिया सेंटर में धुआं भर गया। खिलाड़ी तुरंत अपनी खाने की प्लेट्स ले कर बाहर गए।

इस आग लगने की घटना के कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंचे क्रिकेट स्टेडियम -16 के कर्मचारियों ने बताया कि यह हाथ सुखाने वाली मशीन (हैंड ड्रायर) काफी देर चली होगी, जिस वजह से इसमें शॉट सर्कट हो गया और इसमें आग लग गई। धुएं ज्यादा होने की वजह से खिलाड़ी मीडिया सेंटर से बाहर निकल गए। अभी इस आग को बुझा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी