उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट जारी, 18 सीट के लिए 34 उम्मीदवार मैदान में

पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन (पुटा) चुनाव के लिए प्रत्याशियों की अंतिम सूची रविवार को जारी हो गई। चुनाव 28 अक्टूबर को होंगे जिसमें 18 पदों के लिए चुनाव होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:51 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:51 AM (IST)
उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट जारी, 18 सीट के लिए 34 उम्मीदवार मैदान में
उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट जारी, 18 सीट के लिए 34 उम्मीदवार मैदान में

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन (पुटा) चुनाव के लिए प्रत्याशियों की अंतिम सूची रविवार को जारी हो गई। चुनाव 28 अक्टूबर को होंगे, जिसमें 18 पदों के लिए चुनाव होगा। इन पदों के लिए चुनाव मैदान में कुल 34 उम्मीदवार हैं। चुनाव मैदान में पहुंचे कई उम्मीदवार पहले से ही पुटा के सदस्य हैं, जबकि कुछ नए चेहरों को इस बार चुनाव में जगह दी गई है। प्रेसिडेंट पद के लिए पुटा प्रेसिडेंट मृत्यंजय कुमार सहित सेक्रेटरी के लिए अमरजीत सिंह नौरा चुनाव मैदान में हैं। मतदान होने के साथ उसी दिन मतगणना भी हो जाएगी, जिसके बाद नई पुटा कार्यकारिणी का गठन होगा। गौरतलब है कि 17 अक्टूबर को हुई वोटिग के बाद सीनेट चुनाव खत्म हो गया है और आज दोपहर दो बजे से मतगणना के बाद नई सीनेट बाडी भी गठित हो जाएगी। प्रेसिडेंट के लिए

उम्मीदवार का नाम डिपार्टमेंट का नाम

मृत्यंजय कुमार एससी जोशी लाइब्रेरी

मनु शर्मा यूआइईटी वाइस प्रेसिडेंट

इकरीत सिंह बल डेंटल कालेज

सुपिदर कौर ला डिपार्टमेंट सेक्रेटरी

अमृतजीत सिंह नौरा बायोकेमिस्ट्री

कश्मीर सिंह बायोटेक्नोलाजी ज्वाइंट सेक्रेटरी

सरविदर कौर बायोफिजिक्स

शिवानी शर्मा बायोटेक्नोलाजी कैशियर

नीति अरोड़ा इकोनॉमिक्स

सुचा सिंह यूसोल

ग्रुप -1 की चार सीटों के लिए-

दीप्ति गुप्ता इंग्लिश

गौरव गौर सोशल वर्क

गौतम बहल लाइब्रेरी यूसोल

जसबीर सिंह हिस्ट्री

नीलम पाल म्यूजिक

नीरज कुमार सिंह एसी जोशी लाइब्रेरी

प्रियतोश शर्मा हिस्ट्री

सुमन सुमी एससी जोशी लाइब्रेरी ग्रुप-2 की चार सीट के लिए-

एएन सिंह बाटनी

बलराम सूदन कम्प्यूटर साइंस

ममता गुप्ता कम्प्यूटर यूनिट

नवनीत कौर केमिस्ट्री

विजय पाल सिंह केमिस्ट्री

विजेता चड्ढा न्यूक्लियर मेडिसन

संतोष उपाध्याय बाटनी

सुमन मोर इन्वायरमेंट स्टडीज ग्रुप-3 की चार सीट

अमृतपाल कौर आईईटीवीई

अनिल कुमार यूआईईटी

अनिल कुमार यूआईपीएस

अनुपम बाहरी यूआईएलएस

गुरमीत सिंह फिजिकल एजुकेशन

मिटो रतन यूआइईटी

नीरज अग्रवाल यूआइएचटीएम

प्रवीन गोयल यूआइईटी

ग्रुप-4 की एक सीट के लिए

केशव मल्होत्रा इवनिग स्टडीज ग्रुप-5 की एक सीट के लिए

कमला यूसोल रिटर्निग आफिसर - विजय नागपाल

chat bot
आपका साथी