डेंगू से युवक की मौत, आशियाना कंप्लेक्स व ग्रामीण एरिया में खौफ

डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। आशियाना कंप्लेक्स और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों में डेंगू को लेकर खौफ दिखाई दे रहा है। आशियाना सेक्टर -20 एक मरला मकान और आसपास के एरिया में डेंगू के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:45 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:45 AM (IST)
डेंगू से युवक की मौत, आशियाना कंप्लेक्स व ग्रामीण एरिया में खौफ
डेंगू से युवक की मौत, आशियाना कंप्लेक्स व ग्रामीण एरिया में खौफ

जासं, पंचकूला : डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। आशियाना कंप्लेक्स और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों में डेंगू को लेकर खौफ दिखाई दे रहा है। आशियाना सेक्टर -20, एक मरला मकान और आसपास के एरिया में डेंगू के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। स्थानीय वार्ड पार्षद गौतम प्रसाद ने बताया कि रविवार को एक युवक की डेंगू के कारण मौत हो गई। गौतम प्रसाद के मुताबिक इस एरिया में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाई का बिल्कुल भी छिड़काव नहीं करवाया गया और नगर निगम की ओर से फॉगिग बहुत देरी से की गई है। वह भी बहुत कम एरिया में हुई है। इसकी वजह से मच्छर बढ़ते जा रहे हैं। एरिया में अब तक डेंगू से हुई तीन मौत

गौतम प्रसाद ने दावा किया कि उनके एरिया में तीन लोगों की डेंगू के कारण मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। गौतम प्रसाद ने स्वास्थ्य विभाग से तुरंत आशियाना कंप्लेक्स सेक्टर 20 और आसपास के एरिया में दवाई का छिड़काव और फॉगिग करवाने की मांग की है। बतौड़ में नालियों की सफाई करवाई

खंड बरवाला के गांव बतौड़ में हर समय चल रहे घरों के नलों में पानी व बरसात के बाद नालियों में जलभराव के कारण डेंगू मच्छरों के पनपने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में बीडीपीओ बरवाला विशाल शर्मा के सहयोग से ग्राम पंचायत द्वारा डेंगू से बचाव की गतिविधियां तेज करते हुए सफाई कर्मचारियों की संख्या कुछ दिन के लिए बढ़ा दी गई है और पूरे गांव में 26 से 28 अक्तूबर तक फॉगिग कराई जाएगी। निवर्तमान सरपंच लक्ष्मण दास ने बताया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा घर में लगे नल हर समय खुला छोड़ने के कारण जगह-जगह नालियों में पानी जमा रहता है, जिस कारण मच्छरों की संख्या बढ़ रही है। इसलिए ग्राम पंचायत द्वारा लोगों को आसपास सफाई रखने और मच्छरों से बचने के उपाय करने के लिए प्रेरित कर रही है। जानलेवा है डेंगू का मच्छर

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू मच्छर साफ पानी में पनपता है और इसके लिए एक चम्मच जितना पानी भी काफी होता है। लोग ध्यान रखें कि अपने घर, छत, आसपास व दफ्तर आदि में कहीं भी पानी एक सप्ताह से ज्यादा जमा न हो। घर के अंदर मच्छरों से बचाव वाली स्प्रे का छिड़काव करें और कोइल आदि जलाकर रखें। बच्चों को पूरी बाजू के कपड़े पहनाएं डेंगू मच्छर कहीं बच्चों को शिकार न बना लें इसके लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी आने वाले दो से तीन महीने मच्छरों का खतरा अधिक है। इसलिए बच्चों को ऐसे कपड़े पहनाएं, जिससे उनके हाथ और पैर पूरी तरह ढके रहें बाहर निकलते समय चप्पल की बजाय जूते पहनाएं।

chat bot
आपका साथी