अक्षय की फिल्म बंद न होने पर किसानों ने डीसी सौंपा ज्ञापन

अजीजपुर टोल प्लाजा पर किसान जत्थेबंदियों के विरोध के बावजूद अक्षय कुमार की फिल्म बंद न करने पर डीसी को मांगपत्र सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Nov 2021 09:36 PM (IST) Updated:Mon, 08 Nov 2021 09:36 PM (IST)
अक्षय की फिल्म बंद न होने पर किसानों ने डीसी सौंपा ज्ञापन
अक्षय की फिल्म बंद न होने पर किसानों ने डीसी सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, जीरकपुर : अजीजपुर टोल प्लाजा पर किसान जत्थेबंदियों के विरोध के बावजूद अक्षय कुमार की फिल्म बंद न करने पर डीसी को मांगपत्र सौंपा गया। जिसमें फिल्म बंद करने की मांग की गई है। वहीं, किसानों ने अजीजपुर टोल प्लाजा पर इसी मुद्दे को लेकर मीटिग की गई, जिसमें अगली रणनीति तैयार की गई है। मीटिग में तीन प्रस्ताव पास किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले प्रस्ताव में अक्षय कुमार की फिल्म बंद करवाने, दूसरे प्रस्ताव में डीएपी खाद की पूर्ति करना और तीसरे प्रस्ताव में धान की फसल की बंद की गई खरीद को आगे बढ़ाए जाने की शर्त रखी गई है। किसानों ने यह प्रस्ताव डीसी मोहाली को देने उनके ऑफिस पहुंचे। डीसी के नहीं मिलने के कारण यह मांगपत्र गुरमंदर सिंह तहसीलदार मोहाली को दिया गया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के उपप्रधान किरपाल सिंह सियाऊं और ब्लाक प्रधान लखविदर सिंह कराला ने बताया कि प्रस्ताव में लिखा गया है कि अक्षय कुमार, अजय देवगन, कंगना के अलावा जो भी कलाकार किसानों के खिलाफ बोलता है, उनकी फिल्म पंजाब में नही चलने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पंजाब डीएपी खाद की कमी को जल्द पूरा किया जाए। तीसरी मांग में उन्होंने बताया कि मानसून के लेट होने के कारण धान की कटाई लेट हो गई थी। जिस कारण धान की खरीद जल्दी बंद कर दी गई है। उसे अभी बंद करने की बजाए खरीद को आगे बढ़ाया जाए, ताकि जिन किसानों की फसल अभी बेचनी बाकी है वह उसे बेच सकें। इस अवसर पर रुस्तम अली, विवेक वत्स, निर्मल सिंह, अवतार सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनिदर सिंह, कमलप्रीत सिंह, मिक्की मौजूद थे। किसानों नेताओं ने मांगों न मानने पर तीव्र संघर्ष की चेतावनी दी है। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होने की बात कही गई।

chat bot
आपका साथी